प्रदेश में बीते 24 घंटे में सामने आए 1034 नए कोरोना केस, 19 जिलों में मौत का आंकड़ा जीरो
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार घटता जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 1 हजार 34 नए मरीज मिले। इस बीच 14 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। प्रदेश के 28 में से 19 जिलों में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजनांदगांव, कबीरधाम, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में मौत का आंकड़ा शून्य रहा।
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 1034 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसबीच 1 हजार 858 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में 14 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 18,285 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 84 हजार 950 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 54 हजार 390 मरीज स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 17,275 हो गई है।