पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड…
नई दिल्ली:- महंगे पेट्रोल-डीजल से जनता पहले ही परेशान है और आज यानी शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दोबारा बढ़ोतरी कर दी है। आज भारतीय बाजार में पेट्रोल 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसके बाद तेल की कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
चार मई से अब तक 23 बार महंगा हुआ तेल
दिल्ली की बात करें, तो यहां चार मई से लेकर अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 23 बार बढ़ोतरी हो चुकी है। इसके साथ ही अब तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 5.30 रुपये और डीजल की कीमत 5.84 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है। आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.85 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.75 रुपये प्रति लीटर है।
प्रमुख महानगरों में कीमत
आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 95.85 86.75
मुंबई 102.04 94.15
कोलकाता 95.80 89.60
चेन्नई 97.19 91.42
(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।)
भोपाल में पेट्रोल 104.01 रुपये और डीजल 95.35 रुपये प्रति लीटर रहा। रांची में पेट्रोल 92.08 रुपये और डीजल 91.58 रुपये प्रति लीटर रहा। चंडीगढ़ में पेट्रोल 92.19 रुपये और डीजल 86.40 रुपये प्रति लीटर रहा। पेट्रोल राजस्थान के श्री गंगानगर में 106.94 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं डीजल की कीमत 99.80 रुपये प्रति लीटर रही।
कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन
मालूम हो कि आज पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता विभिन्न पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि इस विरोध प्रदर्शन में कोरोना वायरस संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।
प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।