विधानसभा में नौकरी लगाने के नाम पर ढाई लाख रु. की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग:- जिले में रानीतरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले विजय कुमार वर्मा से ढाई लाख रुपए ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ने अपनी पत्नी को विधानसभा में सहायक ग्रेड-3 में नौकरी लगाने के लिए वर्ष 2018 में कुम्हारी के रहने वाले निशांत स्वर्णकार को रुपए दिए थे। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया।

आरोपी ने वर्ष 2018 में नौकरी लगाने के नाम पर ढाई लाख रुपए लिए थे। लेकिन नौकरी नहीं मिली, जिसके बाद रुपए वापस मांगे। लेकिन आरोपी बहानेबाजी करने लगा। परेशान होकर विजय कुमार ने रानीतरई थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया था। विवेचना अधिकारी ने बताया कि रानीतरई निवासी विजय कुमार वर्मा की शिकायत पर कुम्हारी के रहने वाले निशांत स्वर्णकार पर कार्रवाई की गई। दोनों आपस में जान पहचान के हैं। वर्ष 2018 में विजय ने अपनी पत्नी लता वर्मा की नौकरी लगाने के नाम से ढाई लाख रुपए लिए थे। आरोपी ने 25 हजार रुपए लौटा दिए थे। बाद में आरोपी ने लिखापढ़ी करके 5 जून तक पैसा लौटाने का वादा किया था। जब उसने रुपए नहीं लौटाए तो उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।
यह था मामला
प्रार्थी विजय कुमार वर्मा भी कुछ इसी झांसे में फंसकर ठगी का शिकार हो गए थे। आरोपी निशांत स्वर्णकार के द्वारा बड़े नेताओं और अधिकारियों से संबंध होने का हवाला देते हुए नौकरी लगाने का आश्वासन दिया। इस पर विजय ने अपनी पत्नी की नौकरी विधानसभा में लगाने के लिए तीन बार करके ढाई लाख रुपए दिए। लेकिन नौकरी नहीं लगी, और ना ही रुपए वापस हुए।