शराबी बेटे ने बीमार पिता को गला रेत कर उतारा मौत के घाट
पुणे:- महाराष्ट्र से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शराब के आदी एक बेटे ने कथित तौर अपने बीमार पिता की गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने पिता के शव को कपड़े में लपेट कर करीब 36 घंटे तक घर में ही छिपा कर रखा। बताया जा रहा है कि आरोपी की पिता के साथ शराब पीने को लेकर बहस हुई थी, जिससे खफा होकर उसने पिता को मार डाला।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान पुणे के उरली कंचन इलाके के टीपू वस्ती निवासी 35 वर्षीय नईम रहीम शेख के तौर पर हुई है। नईम पेशे से ऑटो मैकेनिक है। आरोपी अपनी छोटी बहन और पिता के साथ रहता था। पिता गंभीर बीमारियों के चलते बिस्तर पर थे। आरोपी की पत्नी किसी विवाद के चलते उसके साथ नहीं रहती थी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात आरोपी शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा। इसी दौरान किसी बात पर पिता से कहा सुनी हो गई, जिसके बाद कथित तौर उसने अपने पिता का गला घोंट दिया और बाद में धारदार हथियार से गला काट दिया। पिता की लाश को कपड़े में लपेट कर घर में छिपा दी। साथ ही बहन को इस बार में किसी को कुछ न बताने की धमकी भी दी।
ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने आई थी पत्नी, पति को पहुंचाया जेल
आरोपी ने गुरुवार को अपने परिजनों को बताया कि बीमारी के चलते उसके पिता का निधन हो गया है। यह खबर सुनकर उसकी पत्नी ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने आई थी। यहां आकर उसे अपनी ननद से पूरा मामला पता चला, जिसके बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। जांच में पुलिस को इस अपराध के बारे में पता चला कि नईम शेख ने अपने पिता का गला घोंटकर और गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।