बारिश में भीगते हुए मोदी आर्मी ने भूपेश सरकार को वादा याद दिलाने सात दिवसीय धरना प्रदर्शन की शुरुवात

भिलाई। आज से मोदी आर्मी संगठन द्वारा भूपेश सरकार वादा निभाओ नारे के साथ ही सात दिवसीय धरना प्रदर्शन की शुरुवात कर दी गई, ज्ञात हो की भूपेश बघेल सरकार के 17 जून को ढाई वर्ष पूरे होने जा रहे हैं किंतु अभी तक कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के युवाओं से किया बेरोजगारी भत्ता देने का वादा निभाने में भूपेश बघेल सरकार असमर्थ रही है जिसे लेकर मोदी आर्मी संगठन दुर्ग के द्वारा प्रदेश सरकार को जगाने सात दिवसीय धरना की शुरुवात आज से आरंभ कर दिया गया है।

भूपेश सरकार के खिलाफ युवाओं में आक्रोश इतना है की सुबह से हो रही बारिश भी इस प्रदर्शन को रोक नही पाई,प्रदर्शन के दौरान युवाओं के हाथों में वादा निभाओ भूपेश सरकार की तख्ती और मुंह पर काली पट्टी बांध कर युवा चंडी चौक पर आज धरने पर बैठ गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को छलने का कार्य कर रही है जब वादा पूरा ही नहीं करना था तो ऐसे खोखले वादे किए ही क्यों,आज मुख्यमंत्री के गृह जिले दुर्ग में प्रदेश के सबसे अधिक पंजीकृत बेरोजगार हैं,18+ वैक्सिन की घोषणा तो भूपेश सरकार ने किया किंतु यहां भी युवाओं के साथ धोखा ही हुआ उन्हें वैक्सीन के लिए दर दर भटकने पर मजबूर कर दिया गया।

सरकार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भूल कर शराब का व्यवसाय करने में मग्न है और युवाओं को नशे की ओर धकेल रही है,ढाई साल में सरकार ने कहीं भी युवाओं का जिक्र नहीं किया जो की दुर्भाग्य है हम लगातार 17 जून तक भिन्न भिन्न तरीकों से सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन करेंगे जिसमें अर्ध नग्न होकर भी प्रदर्शन किया जाएगा,साथ ही सरकार के सद्बुद्धि हेतु यज्ञ भी शामिल है। आज छत्तीसगढ़ बढ़ते बेरोजगार वाला राज्य बनते जा रहा है किंतु सरकार की निंद्रा खुलते नही दिख रही है। आज के प्रदर्शन के दौरान वरुण जोशी, अनेद्र ताम्रकार, यश कसार, शुभम यादव, आकाश यादव, कपिल, संस्कार, सागर, रजत, शेखर, शेलेस आदि उपस्थित रहे।

 

 

रीसेंट पोस्ट्स