मुख्यमंत्री बघेल ने 12 जिलों को दी 3 हजार 854 करोड़ रुपए के विकास-कार्यों की सौगात
प्रतिदिन दो जिलों में नये कार्यों का कर रहे हैं लोकार्पण व भूमिपूजन
रायपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार सुस्त होने के बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर विकास-कार्य तेज हो गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले एक सप्ताह से हर रोज प्रदेश के दो जिलों में नये विकास-कार्यों की सौगात दे रहे हैं। उनके रायपुर स्थित निवास पर होने वाले वर्जुअल कार्यक्रमों से जिलों में आयोजित हो रहे औपचारिक कार्यक्रमों को आडियो-विडियो माध्यम से लिंक कर हर रोज बड़े पैमाने पर इन कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जा रहा है।
8 जून मंगलवार से प्रारंभ विकास कार्यक्रमों का यह सिलसिला 21 जून तक आयोजित होगा। रविवार 13 जून तक 3,854 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जा चुका था। अब तक 12 जिलों में कार्यक्रम हो चुके हैं। सुकमा और बीजापुर जिले में हालांकि मुख्य कार्यक्रम अभी होना बाकी है, लेकिन इन दोनों जिलों के लिए एक अतिरिक्त वर्चुअल कार्यक्रम में भी 50 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमि-पूजन लोकार्पण किया गया है। इन वर्चुअल कार्यक्रमों की एक बड़ी विशेषता यह भी है कि मुख्यमंत्री बघेल जिलों के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हितग्राहियों से सीधी बातचीत कर उनसे शासन की योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं।
अब इन जिलों में हुआ लोकार्पण व शीलान्यास कार्यक्रम
- 8 जून को दुर्ग और बालोद जिले को 685 करोड़ रुपए के 244 विकास कार्यों भूमिपूजन व लोकार्पण
- 9 जून को बलौदाबाजार-भाटापारा और महासमुन्द जिले में 565 करोड़ रुपए के 1430 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
- 10 जून को कबीरधाम और गरियाबंद जिले में 582 करोड़ रुपए के 1270 विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण
- 11 जून को राजनांदगांव और धमतरी जिले में 828 करोड़ रुपए के 462 कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
- 12 जून को बेमेतरा एवं मुंगेली जिले को मुख्यमंत्री ने दी 448.77 करोड़ रुपए को विकास कार्यों की सौगात
- 13 जून को रायपुर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को 681 करोड़ के 752 कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण