देश में 5 राज्यों में सर्वाधिक संक्रमण, बीते 24 घंटों में मिले करीब 70 हजार नए मामले, 4 हजार के करीब कोरोना मौतें
नई दिल्ली । भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 70 हजार 421 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 31 मार्च के बाद से यह अब तक के सबसे कम नए मामले हैं। इस दौरान मौतों का आंकड़ा अभी भी 4 हजार के करीब रहा। पिछले 24 घंटो में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 3 हजार 921 तक पहुंच गई है। इस बीच में 1 लाख 19 हजार 501 मरीजों ने कोरोना की जंग जीती है। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस भी 10 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में फिलहाल कोरोना के 9,73,158 सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जिन पांच राज्यों में पिछले 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें सबसे ऊपर तमिलनाडु है। इसके बाद केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं। नए मामलों में से 71.88 फीसदी केस इन्हीं पांच राज्यों में से आए हैं, अकेले तमिलनाडु में ही 19.9 फीसदी नए मामले दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,10,410 हो गई है। वहीं इस संक्रमण ने अब तक 3,74,305 मरीजों की जान ले ली है। देश में अब तक 2 करोड़ 81 लाख 62 हजार 947 नए मामले हैं।