स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श

भिलाई-03:-  निकाय क्षेत्रातर्गत मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जाॅच, उपचार एवं दवाईयाॅ उपलब्ध कराने के लिए चलित चिकित्सा वाहन उपलब्ध है। उक्त चलित चिकित्सा वाहन के माध्यम से रोजाना निकाय क्षेत्रों में 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक मोबाइल मेडिकल टीम मौजूद रहकर निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जाॅच, उपचार एवं दवाईयाॅ उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्रकार से स्लम क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट संजीवनी साबित हुई है।

गौरतलब है कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर आगामी 2 अक्टूबर से प्रदेश में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारूप की गई एवं 01 नवंबर 2020 को माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के करकमलो से इस योजना की शुरूआत की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 13 नगर निगमों में करीब एक लाख 71 हजार परिवार स्लम क्षेत्रों में रहते हैं। इन परिवारों के लगभग 7 लाख 80 हजार लोगों के उपचार की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए सरकार मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही मोबाइल मेडिकल टीम उपलब्ध करा रही है। स्लम क्षेत्रों के मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवा मुहैया कराने स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक विशेषज्ञों को इस योजना से जोड़ रहा है। सभी नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही लोगों के बीच भी पहुंचकर जांच व उपचार कर निःशुल्क दवाईयां दे रही हैं। जिला अस्पतालों में ख्याति प्राप्त सुपरस्पेश्लिस्टों की ओपीडी सेवा के बाद अब मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में भी लोगों को विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सीय परामर्श सुलभ हो रही है। योजना शुरू होने के बाद से अब तक नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्रांतर्गत कुल 359 शिविरों में 18840 लोगों का नि:शुल्क ईलाज़ किया जा चुका है , वहीं पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में 10000 शिविरों में लगभग 05 लाख लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जाॅच, उपचार एवं दवाईयाॅ उपलब्ध कराई जा चुकी है।

एमएमयू में उपलब्ध सुविधाओं एवं कड़ी निगरानी एवं योजना की डिजाईन का ही परिणाम है कि इस योजना को शहरों की जनता द्वारा अपनाया गया है एवं पांच लाख मरीजों का ईलाज का लक्ष्य योजना की टीम एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा पूर्ण किया गया है। पांच लाख मरीजों का ईलाज पूर्ण करने की उपलब्धि पर नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा के आयुक्त श्री कीर्तिमान सिंह राठौर ने एमएमयू की टीम को बधाई दी है और कोरोना संक्रमण के दौरान भी अपनी जान की फिक्र न करते हुए गरीबों के उपचार के लिए एमएमयू टीम की खूब प्रशंसा की है।

आयुक्त महोदय की मौजूदगी में आज दिनांक 12.06.2021 को इस विशेष उपलब्धि को केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। उक्त कार्यक्रम में आयुक्त श्री कीर्तिमान सिंह राठौर के साथ निगम कार्यालय से सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर, सहायक अभियंता/एमएमयू नोडल अधिकारी डी.के.पाण्डेय, सहायक लेखाधिकारी राजकुमार देवांगन, नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी, वार्ड क्र. 25 के पार्षद मोहन साहू एवं एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश कुमार चंद्राकर के साथ भाव्या हेल्थ प्राईवेट लिमिटेड के समन्वयक अमित साहू एवं धनराज चंद्राकर, एमएमयू यूनिट-I से डॉ. राजश्री गंजीर, निलिमा साहू, दुष्यंत वर्मा, राजेश सोनी, यूनिट-I वाहन चालक तुलसी एवं एमएमयू यूनिट-II से डॉ. मो.सैफ सौदागर, उत्तरा ठाकुर, डेविड कुर्रे, ओमप्रकाश चंद्राकर, यूनिट-I वाहन चालक राजू आदि मौजूद थे।