दुर्ग में विधायक निधि के एक करोड हो सकते है लैप्स

वोरा ने निगम आयुक्त से अविलंब सभी कार्य शुरू करने कहा 
दुर्ग:- नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण शहर में एक करोड़ से ज्यादा राशि के विकास कार्यों की राशि लैप्स होने की संभावना है। ये सभी कार्य विधायक निधि के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं। करीब एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से 15 विकास कार्य स्वीकृत होने के बावजूद अब तक प्रारंभ न होने के कारण पूरी राशि लैप्स हो सकती है।
विधायक अरुण वोरा ने वर्ष 2020-21 के दौरान विधायक निधि से सड़क सीमेंटीकरण, सौंदर्यीकरण, मंच निर्माण, हाई मास्ट लाइट, सांस्कृतिक भवन निर्माण, ओपन जिम और उद्यान विस्तार कार्य, वाचनालय भवन, तालाब में रैम्प निर्माण सहित अन्य विकास कार्य विभिन्न वार्डों में स्वीकृत किए हैं। इनमें से ज्यादातर कार्यों को अभी तक शुरू नहीं किया गया है। कई कार्यों के लिए  टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जिन कार्यों के लिए टेंडर होने के बाद भी शुरू नहीं किया गया है उनके कांट्रैक्टर को नोटिस जारी की गई है। वोरा ने इन सभी कार्यों को तत्काल शुरू कराया जाए। ताकि, नागरिकों को विकास कार्यों का लाभ मिल सके।
विधायक अरुण वोरा ने नगर निगम कमिश्नर हरेश मंडावी को इस संबंध में पत्र भेजकर विधायक निधि के सभी स्वीकृत कार्यों को तत्काल शुरू करने कहा है। वोरा ने पत्र में विधायक निधि की नई मार्गदर्शिका का उल्लेख करते हुए कहा है कि एक साल के भीतर काम प्रारंभ न होने पर पूरी राशि शासन के शीर्ष में जमा हो जाएगी।