सब्जी से भरे ट्रैक में पकड़ाया 2 करोड़ 20 लाख रु का गांजा

कटहल के नीचे गांजा भर कर ओडिशा से यूपी अलीगढ़ जा रहे थे तस्कर

महासमुंद:- पुलिस ने 11 क्विंटल गांजा के साथ यूपी के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ट्रक क्रमांक यूपी 81 सीटी 3412 में कटहल के नीचे गांजा भरकर ओडिशा से यूपी के अलीगढ़ ले जा रहे थे। इसके पहले ही कोमाखान पुलिस ने टेमरी बॉर्डर पर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सोमवार को इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जब्त गांजे की कीमत 2.20 करोड़ रुपये है।

गांजा ओडिशा के मौलीमुड़ा के आसपास से गाड़ी में भरा गया है, जो नक्सली इलाका है। उन्होंने बताया कि गांजा जहां जा रहा था, पुलिस वहां तक पहुंचने का प्रयास करेगी। एसपी ने बताया कि महासमुंद की यह कार्रवाई पूरे छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस पर पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस की टीम के लिए 20 हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं। पूछताछ के दौरान पता चला कि यूपी अलीगढ़ निवासी पवन बनिया नामक व्यक्ति ने ड्राइवर देवेंद्र सिंह पिता रमेश चंद्र, उम्र 30 वर्ष निवासी हीरपुर और गुड्डू पिता बलबीर सिंह, उम्र 25 वर्ष निवासी बढोना को ओडिशा भेजा था।

पवन ने दोनों को बताया कि ओडिशा से कटहल भरकर लाना है। जहां से कटहल लोड होगा वहां तक गाड़ी नहीं जा पाएगी, इसलिए भवानीपटनम में दो लोग मिलेंगे, जिन्हें गाड़ी दे देना। दोनों गाड़ी में कटहल लोड करवाकर वापस दे देंगे, जिसके बाद तुम लोग वापस आ जाना। दोनों ने ऐसा ही किया। इधर, सोमवार को जब पुलिस को मुखबीर से गांजा परिवहन होने की जानकारी मिली तो कोमाखान पुलिस ने टेमरी बॉर्डर पर गाड़ियों की जांच शुरू की। मुखबीर के बताए अनुसार जब यूपी पासिंग की उक्त गाड़ी आई तो पुलिस ने जांच की और उसमें से 11 क्विंटल गांजा बरामद किया गया।

कच्चा कटहल भरा ताकि गांजे की गंध बाहर न आए
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक से जो कटहल मिला है, वो अधपका है। जानकारों की मानें तो तस्कर अक्सर ऐसा ही करते हैं। सब्जी भाजी की गाड़ियों में गांजा भरकर भेजने का मुख्य उद्देश्य गांजे की गंध को बाहर आने से रोकना होता है। यही कारण है कि इस गाड़ी में भी अधपके हुए कटहल लोड किए गए थे, ताकि गांजे की खुशबू बाहर न आए।

इस बार महामसुंद पुलिस ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
11 क्विंटल गांजा पकड़ने के मामले में महासमुंद पुलिस ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके पहले जिले की सिंघोड़ा पुलिस ने 2 नवंबर को सिंघोड़ा बॉर्डर से 2.01 करोड़ रुपए कीमत का 10.05 क्विंटल गांजा पकड़ा था। आरोपी नारियल की बोरियों के नीचे गांजा छिपाकर ओडिशा से लेकर आ रहे थे।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
पूरी कार्रवाई एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन, एएसपी मेघा टेम्भुरकर साहू और एसडीओपी लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान सिद्धेश्वर प्रताप सिंह एवं टीम सउनि रनसाय मिरी, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र साहू, आरक्षक कुलेश्वर कुमार साहू, कृष्ण कुमार पटेल, गणेश्वर ठाकुर, योगेश कुमार ध्रुव, सेवाराम ध्रुव, संतोष सांवरा, जुनेद खान द्वारा की गई।

रीसेंट पोस्ट्स