डेंगू,मलेरिया रोकथाम हेतु विधायक, महापौर ने वार्ड निवासियों को किये जागरुक, टेमीफाॅस से खत्म हो जाता है मच्छर का लार्वा-विधायक, महापौर
दुर्ग: नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज से शहर के वार्डो में डेंगू, मलेरिया से बचाव के उपाय क तहत् वार्डो में टेमीफाॅस दवाई का वितरण और कूलरों की जांच कार्य प्रारंभ किया गया । कार्य की शुरुआत आज विधायक अरुण वोरा जी एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने रायपुर नाका वार्ड से प्रारंभ किये । उन्होंने स्वयं वार्ड निवासियों के घरों में जाकर दवाई का वितरण कर इसके लिए जागरुक किये। निगम दुर्ग ने आज शहर में करीब 500 घरों में टेमीफाॅस दवाई शीशी का वितरण किया । वहीं 100 से अधिक घरों के कूलरों की जांच कर उसमें दवाई का छिड़काव किया । इस दौरान स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, सीएमओ डाॅ0 डीएसीएस बंजारे, पार्षद माहेश्वरी ठाकुर, कविता तांडी, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, एल्डरमेन राजेश शर्मा, विकास यादव के अलावा अन्य मौजूद थे ।
शहर को डेंगू, मलेरिया से बचाने आज से प्रारंभ किया गया अभियान-
इस अवसर पर विधायक श्री वोरा , व महापौर बाकलीवाल ने वार्ड निवासियों से कहा कि जान है तो जहाून है। जब हम स्वस्थ रहेगें तो हमारा शहर भी स्वस्थ रहेगा। इसलिए आज हम रायपुर नाका वार्ड से डेंगू, मलेरिया बीमारी से बचाव के दवाई वितरण की शुरुआत किये है। उन्होंने कहा आपको दी जा रही टेमीफॅास दवाई का दो ढक्कन कूलर में, गड्डे, बर्तन आदि में रुके पानी में डालें, दो दिनों बाद कूलर साफ कर देवें । उन्होंने कहा डेंगू, मलेरिया मच्छर साफ पानी में ही लार्वा छोड़ता है जो इस दवाई से मर जाते हैं ।
विधायक, महापौर के निर्देश पर अभियान हुआ प्रारंभ-
विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने आयुक्त हरेश मंडावी को निर्देशित कर कहा है कि शहर में बारिश के समय जलजनित बीमारियों एवं डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु में अभियान चलायें । इस संबंध में आयुक्त श्री मंडावी ने अधिकारियों की बैठक लेकर पूरे शहर के वार्ड में टेमीफाॅस की दवाई प्रत्येक घरों में निःशुल्क वितरण करने निर्देश दिये थे । उन्होंने जिला मलेरिया विभाग, स्टेट कंस्लटेंट विज्ञान शास्त्री, निगम स्वास्थ्य विभाग की बैठक में स्पष्ट रुप से कहा है कि डेंगू, मलेरिया जैसे जान लेवा बीमारी अपना पांव पसारे उसके पहले ही बचाव के लिए योजना बनाकर कार्य प्रारंभ करें । बैठक में जिला मेडिकल आफिसर डी.सी.बी.एस बंजारे एवं जिला मलेरिया अधिकारी, स्टेट कंल्सटेंट री सुबोध शर्मा, विज्ञान शास्त्री छ0ग0 एवं श्री रितिका सोनवानी जिला कंस्लटेंट, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, एवं स्वच्छता निरीक्षक, दरोगा एवं अन्य उपस्थित थे ।
डेंगू, मलेरिया के लिए निगम चलायेगा निरंतर अभियान-
आयुक्त द्वारा अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि नगर निगम दुर्ग में दो माह अभियान चलाकर वार्डो के प्रत्येक घरों के लगे कूलरों की जांच करें । निगम के स्वच्छता निरीक्षक और वार्डो के सुपरवाईजर, कर्मचारी इस बात का ध्यान रखेंगें कि किसी भी घर के कूलर में अधिक दिनों तक पानी जमा न रहे। इसके लिए वे वार्डो में आज से ही निवासियों के कूलरों की जांच प्रारंभ कर दिये हैं । इसके अलावा वार्ड मोहल्ले के नालियों में मच्छर उन्मूलन के तहत् जला आईल का छिड़काव करें। साथ ही टेमीफाॅस दवाई का छिड़काव और फागिंग मशीन से धुॅआ कर बचाव का उपाय किया जावे। उन्होंने विशेष रुप से प्रति शनिवार और रविवार को वार्डो के घरों में कूलरों में पानी की जांच करने निर्देश दिये हैं।
डेंगू, मलेरिया वायरस से बचाव के संबंध में दी जानकारी-
डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए विभाग अधिकारी, एवं विज्ञान शास्त्री ने वार्ड निवासियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें बताया बचाव के लिए मलेरिया विभाग और नगर निगम टीम संयुक्त रुप से प्रत्येक वार्डो मंे भ्रमण कर दवाई का वितरण करेगें, दवाई का छिड़काव और कूलरों में दवाई डालने का कार्य करेगें। डेंगू के लक्षण की जानकारी देते हुये बताया कि अचनाक तेज बुखार के साथ सिर में दर्द, मांस पेशियां तथा जोड़ों में दर्द, आंखों के पीदे दर्द, जी मिचलाना, उल्टी, गंभीर मामलों में नाक, मुंह मसूड़ों से खून आना त्वाचा में चकते आना आदि लक्षण दिखायी देते हैं। डेंगू फैलाने वाला एडीस एजप्टाई मच्छर घर में रुके साफ पानी में पनपता है । कूलर में रुके पानी, पानी टंकियों में, टायर, पक्षियों के लिए रखे गये पानी में मच्छर का लार्वा पैदा होता है। डेंगू मच्छर से बचाव के लिए पानी से भरे हुये बर्तनों व टंकियों को ढंक कर रखें । कूलर को खाली करके सूखा दें । मच्छर दिन के समय काटती है ऐसे कपड़े पहने जो बदन को पूरी तरह ढंकें रहे। मच्छर दानी नियमित इस्तेमाल करें । डेंगू के मरीज का प्लेटलेट्स कम होने लगता है डाक्टर की सलाह लें । डेंगू मरीज को अधिक मात्रा में पानी ओआरएस व तरल पदार्थ पीने दिया जाना चाहिए ।