नक्सलियों ने मुखबिरी केे शक में ग्रामीण को अगवा कर बेरहमी से की हत्या

file photo
धमतरी। जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी केे शक में एक ग्रामीण को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती रात खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम आमझर की है। रात में 10 से 12 की संख्या में नक्सली गांव पहुचे और यहां के रहने वाले युवक सीताराम नेताम को उठा कर अपने साथ ले गये। आज सुबह उसका शव ग्रामीणों ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी बीपी राजभानू ने बताया कि, कल रात 9 बजे नक्सली सीताराम नेताम को घर से उठा ले गए थे.. जिसकी शव आज सुबह मिला है। टीम मौके के लिये रवाना हो गई है आगे की कार्रवाई जारी है.