निगम क्षेत्र में संचालित प्रमुख कार्यों एवं योजनाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक

निगमायुक्त ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिए निर्देश

भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों एवं भिलाई के नागरिकों से सीधे जुड़े हुए प्रमुख मुद्दों के विषय में सभी विभागों की जोनवार समीक्षा बैठक निगमा आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी की उपस्थिति में आयोजित हुई। दोपहर 12 बजे से आहूत की गई बैठक में अलग-अलग विभाग की जोनवार समीक्षा की गई। बारिश पूर्व निर्माण कार्यों में तेजी लाने कहा गया, लॉकडाउन से प्रभावित अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। विभिन्न क्षेत्रों में बिछाई जा रही पाईपलाइन की जानकारी लेते हुए जलकार्य विभाग के ईई को बारिश में कार्य प्रभावित न हो इसके पहले ही कार्य पूर्ण कर लेने कहा।

भिलाई निगम क्षेत्र के वैक्सीनेशन कार्य का जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक नागरिकों को वैक्सीनेट कराने तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सावधानियों के लिए मुनादी व अन्य जागरूकता कार्यक्रम को निरंतरता बनाए रखने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। आयुक्त महोदय ने जलकार्य विभाग के अधिकारियों को निगम क्षेत्र में पाईपलाइन वितरण को शीघ्र पूर्ण करने कहा जिस पर ईई संजय शर्मा ने कार्य की प्रगति व इंस्ट्रूमेंट की तकनीकी जानकारी से अवगत कराया गया तथा नलो में आने वाले पानी के नमूने की जांच करते रहने और कहीं भी गंदे पानी की शिकायत आने पर तत्काल टीम लगाकर निराकरण करने कहा। अभियंताओं ने पेयजल संबंधी पानी टंकी की स्थितियां और पानी टैंकर संबंधित जानकारी आयुक्त महोदय को दी गई। बैठक में पौनी पसारी योजना के तहत बचे हुए चबूतरे व शेड निर्माण को जल्द पूर्ण कराने कहा गया। निगम क्षेत्र में मोर जमीन मोर मकान योजना के विभिन्न घटकों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

मोबाइल मेडिकल केम्प का अवलोकन करे –
समीक्षा बैठक के दौरान निगम आयुक्त रघुवंशी ने निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना तथा गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निरंतर माॅनिटरिंग करने के निर्देश जोन आयुक्तों को दिए, उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकल लगने वाले केम्प स्थल की व्यवस्था, चिकित्सकीय स्टाॅफ सतत फीडबैक लेने कहा गया इसी प्रकार गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी केन्द्रों में कंपोष्ट पीट, वर्मी खाद बनाना, केचुंआ पालन को बढ़ावा देने स्व सहायता की महिलाओं से प्रोत्साहित करते रहे। आयुक्त महोदय ने सभी जोन आयुक्तों को माॅर्निंग विजिट तथा व्यक्तिगत सभी कार्यो देखे, समन्वय बनाकर कार्य करें सभी कार्य समय पर और गुणवत्ता पूर्ण हो इसका ध्यान रखें। बैठक में मुख्य अभियंता सत्येंद्र सिंह, एसई यूके. धूलेन्द्र, अपर आयुक्त पंकज शर्मा, उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं नरेन्द्र बंजारे, सभी जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे।