मासिक किराये में 10% अधिभार शुल्क माफ का प्रस्ताव, एमआईसी में रखने समिति ने लिया निर्णय
दुर्ग:- महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देशन में आज राजस्व विभाग प्रभारी ऋषभ जैन द्वारा विभाग समिति की बैठक ली गई । बैठक में दुकानों के मासिक किराये में अधिभार, तथा शहर में स्थित तालाबों को लीज में देने पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में पार्षद नजहत परवीन, अमित देवांगन, महेश्वरी ठाकुर, मनीष कुमार बघेल, उषा ठाकुर, कविता तांडी, कमल देवांगन, नरेश तेजवानी, कांशीराम कोसरे, बाजार प्रभारी शिव शर्मा, ईश्वर वर्मा, भुवन साहू उपस्थित थे ।
लाॅकडाउन में दो माह बंद रहे व्यवसाय-
बैठक में राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन ने चर्चा में सदस्यों को बताया कि कोविड-19 लाॅकडाउन के कारण शहर में दुकाने बंद रहे जिससे दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हुआ । दुकानदारों को दुकान संचालन हेतु जमा राशि से लेबरों को एवं दुकान में लगने वाले खर्चो को वहन करना पड़ा है । अतः अप्रैल एवं मई 2021 दो माह का लिये जाने वाले मासिक किराया राशि में लेने वाले 10 प्रतिशत अधिभार शुल्क माफ किया जाना चाहिए । समिति के सभी सदस्यों ने इसकी सहमति दी । प्रभारी ने प्रकरण को स्वीकृत कर एमआईसी की स्वीकृति के लिए प्रकरण प्रस्तुत करने निर्देश दिये ।
5 तालाबों को ठेके में देने का लिया निर्णय-
राजस्व विभाग समिति की बैठक में प्रभारी ने शहर मंे स्थित तालाबों की जानकारी देकर 5 तालाबों को ठेके में दिये जाने का प्रस्ताव रखा गया । जिस पर सदस्यों ने अपनी सहमति जतायी । समिति द्वारा लिये गये निर्णय के तहत् नया तालाब मठपारा, केशरिया तालाब पुलगांव, रायपुर नाका तालाब, बोरसी तालाब नया, बोरसी तालाबों को 10 वर्ष की लीज पर दी जाएगी।