प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक योजनाओं का आयुक्त ने की समीक्षा
प्रक्रिया पूर्ण करें, पात्र हितग्राहियों से जमा करायें दस्तावेज
दुर्ग:- निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारियों की बैठक लिये । बैठक में योजना के तहत् कार्यो, एवं योजना संबंधी प्रोजेक्ट की समीक्षा किया गया । बैठक में उन्होंने योजना के स्वीकृत रुके कार्यो में प्रगति लाने अधिकारियों को निर्देश दिये । बैठक में नोडल अधिकारी राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, इंजीनियर आशुतोष ताम्रकार, दीपक संचेती, सबइंजीनियर, आर्किटेक्ट आदि उपस्थित थे ।
मोर मकान मोर जमीन योजना के स्वीकृत कार्य जल्द पूर्ण करें-
समीक्षा बैठक में आयुक्त श्री मंडावी ने कहा कि आवास निर्माण की गति बहत धीमी है । शासन के गाईडलाईन व मार्गदर्शन तथा स्वीकृति अनुसार कार्य मंे तेजी लायें । निर्माणाधीन आवासों में पानी, बिजली, सहित अन्य मूलभत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें । नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा गोकुल नगर, बोरसी, पोटिया और सरस्वती नगर में आवासों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने सभी जगहों की प्रोजेक्ट अनुसार स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की । उन्हांेने कहा शासन के निर्देशानुसार समय सीमा में कार्यो को पूर्ण करने अधिकारियों को निर्देश दिये । सर्वेक्षण आदि होने के बाद आवास के लिए पात्र हितग्राहियों से दस्तावेज जमा कराया जाना है अतः शिविर लगाकर उनसे दस्तावेज जमा कराया जाना सुनिश्चित करें । उन्होंने निर्माणाधीन आवासों में प्रकाश, पानी की व्यवस्था की जानकारी ली । उन्होंने कहा किफायती आवासों के निर्माण कार्य में प्रगति लायें । बचे कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करें । बैठक में आर्किंटेक्ट नमन भट्ट, विशाल राजहंस, एवं अन्य मौजूद थे।