अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की हुई वर्चुवल बैठक

दुर्ग:- छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वर्चुवल बैठक हुई। प्राधिकरण के अध्यक्ष  भुनेश्वर बघेल ने राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग के अधिकारियों से प्राधिकरण अंतर्गत जिलों में स्वीकृत विभिन्न कार्यो की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। बैठक में प्राधिकरण अंतर्गत स्वीकृत किये गए कार्यों के लिए आंबटित राशि की जानकारी भी ली, साथ ही ऐसे कार्य जिसे स्वीकृृति दिया जाकर राशि जारी किया गया है। किन्तु अप्रारंभ होने की स्थिति मे स्वीकृत राशि बैकों मे जमा की गई है। उक्त राशि की ब्याज अदायगी की जानकारी ली गई। उन्होनें बताया कि स्वीकृत राशि के विशुद्ध राशि से अन्य कार्यों को कराये जाने की स्वीकृति मांग आने पर दी जाएगी।
बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनांतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली गई।

बैठक में उन्होनें जनप्रतिनिधियों से कहा कि नये प्रस्ताव की मांग किये जाने पर कार्य की महत्ता और आवश्यकता के आधार पर मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में संचालित छात्रावासों में सुविधा बढ़ाये जाने के मांग पर प्रस्ताव तैयार कर प्राधिकरण को अवगत कराने कहा है। बैठक में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष उत्तरी गणपत जागडे़, दुर्ग संभागायुक्त ए कूलभूषण टोप्पो, अजय कुमार मिश्रा अस्सिटेंट कमिश्नर, अपर कलेक्टर  बीबी पंचभाई वीडियों कांफ्रेसिंग से जुड़े जिलों के विभागीय अधिकारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक प्रारंभ होने के पूर्व कोरोना काल में मृत नागरिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दो मिनट की मौन श्रद्धांजली दी गई।