लोक निर्माण मंत्री की पहल: निर्माण कार्यों में ई-श्रेणी में 2013 युवा ठेकेदारों का पंजीयन, जाने किस जिले से हुए कितने पंजीयन
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप युवाओं को निर्माण कार्यो में ठेकेदारी के जरिए रोजगार देने के साथ ही गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के विजन को मूर्त रूप देने में युवाओं को सहभागी बनाने एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत ई श्रेणी में पंजीयन की व्यवस्था की गई है। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू की विशेष पहल पर सभी विभागों के निर्माण कार्यो के लिए ई श्रेणी में पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को 20 लाख रुपए तक के कार्य ब्लॉक स्तर पर दिए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग को एकीकृत पंजीयन के लिए नोडल एजेंसी निर्धारित किया गया है।
प्रदेश में अब तक ई श्रेेणी में 2013 युवाओं का पंजीयन किया जा चुका है। कई जिलों में निर्माण कार्यो के लिए कार्यादेश भी जारी किए गए हैं। ई पंजीयन श्रेणी के तहत सूरजपुर जिले में 207, जशपुर जिले में 171, कोरबा जिले में 154, रायगढ़ जिले में 152, सरगुजा जिले में 146, रायपुर जिले में 112 और दुर्ग जिले में एक सौ युवा ठेकेदारों का पंजीयन किया गया है।
इसी तरह राजनांदगांव जिले में 87, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 81, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 66, कोरिया जिले में 65, उत्तर बस्तर कांकेर जिले में 62, जांजगीर-चांपा जिले में 61, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में 59, सुकमा जिले में 57, कबीरधाम जिले में 56 और महासमुंद जिले में 52 युवाओं का पंजीयन किया गया है। बिलासपुर जिले में 51, धमतरी जिले में 49, बस्तर जिले में 45, मुंगेली जिले में 42, बीजापुर जिले में 33, बेमेतरा जिले में 23, गरियाबंद जिले में 22, बालोद जिले में 22, कोण्डागांव जिले में 20, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 16 और नारायणपुर जिले में 2 युवा ठेकेदारों का ई श्रेणी में पंजीयन किया गया है।