8 लोगों को पेड़ से बांधकर पीटने के मामले मे 10 आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर। बलरामपुर के रामानुजगंज जिले के विंडो चौकी क्षेत्र के ग्राम चेरा में पांडू जनजाति के 8 लोगों को पेड़ से बांधकर पीटने एवम पंचायती फरमान जन अदालत लगाकर सुनाया गया था। पांडू जनजाति के लोगों को गाली गलौज धमकी भी दिया गया था, मामला शासकीय तालाब से मछली चोरी के आरोप में जबरन पेड से बांधकर पिटने का वीडियो भी वायरल हो चुका है। जन अदालत लगाकर 35 – 35 हजार का जुर्माना भी लगाया गया था।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर विभाग ने FIR दर्ज कर कार्यवाही की एवम 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम बलरामपुर के निर्देशन में डॉक्टर ध्रुवेश जयसवाल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाडाफनगर के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए, न्यायिक रिमांड पर सभी लोगों को जेल भेजा गया। इसमें निरीक्षक प्रभा मिंज त्रिकुंडा थाना एवम पुलिस टीम की भागीदारी सराहनीय रही।