बिलासपुर से इतवारी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 4 जुलाई से पटरी पर…
दुर्ग:- बिलासपुर से इतवारी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 103 दिन बाद पटरी पर लौटेगी। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए ट्रेन को 22 मार्च से रद्द कर दिया गया था। अब इसे 4 जुलाई से चलाने का फैसला किया गया है। यह ट्रेन हर दिन चलेगी। इससे नागपुर जाने और वहां से आने वालों को एक सीधी ट्रेन मिल सकेगी। अभी तक लंबी दूरी की ट्रेनें चल रही हैं, इनमें आरक्षण के लिए दिक्कतें होती हैं। साथ ही अधिकांश ट्रेनों की भिलाई पावर हाउस में फिलहाल स्टापेज नहीं है। इन दोनों ट्रेनों के चलने से नागपुर आने-जाने वालों को सुविधा होगी। इसी तरह गेवरारोड से इतवारी तक पैसेंजर ट्रेन 3 जुलाई से चलाई जाएगी।
ट्रेन बिलासपुर से दोपहर 3.50 को निकलेगी। यह ट्रेन शाम 6.35 को दुर्ग पहुंचेगी और पांच मिनट रुकने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाएगी। रात 10.55 बजे इतवारी पहुंचेगी। इसी तरह इतवारी से यह ट्रेन सुबह 6.15 को छूटेगी। सुबह 10.25 को यह ट्रेन दुर्ग पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद यह भिलाई पावर हाउस के लिए आगे रवाना होगी।
पैसेंजर ट्रेन रात 11.06 बजे पहुंचेगी पावर हाउस
गेवरारोड से इतवारी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 3 जुलाई से और इतवारी से बिलासपुर के लिए 4 जुलाई से पुन: शुरू हो रही है। गेवरा रोड से यह ट्रेन शाम 6.05 बजे निकलेगी। रात 10.56 को भिलाई, रात 11.04 बजे पावर हाउस और रात 11.40 को दुर्ग पहुंचेगी। दूसरे दिन सुबह 4.30 बजे यह ट्रेन इतवारी पहुंचेगी। इसी तरह इतवारी से लौटते समय यह ट्रेन वहां से रात 11.55 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होगी।