नया खुलासा: एनसीआर के छह से ज्यादा मूक बधिर स्कूल धर्मांतरण सिंडिकेट के निशाने पर

नई दिल्ली:- मौलाना मोहम्मद उमर गौतम और जहांगीर आलम कासमी की गिरफ्तारी के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक और नया खुलासा हुआ है। एनसीआर के छह से ज्यादा मूक बधिर स्कूल धर्मांतरण सिंडिकेट के निशाने पर थे। यहां इस्लामिक कनेक्शन ढूंढा जा रहा था। हालांकि, सिंडिकेट के लोग एनसीआर के मूक बधिर स्कूल तक पहुंच पाए या नहीं, इसकी जांच एटीएस कर रही है। एटीएस उन मूक बधिर स्कूलों के बारे में भी पता लगा रही है जहां इस सिंडिकेट के लोगों ने स्टाफ या छात्रों से किसी के माध्यम से संपर्क किया था। एनसीआर के शहरों में 100 से अधिक मूक बधिर या दिव्यांगों के स्कूल या स्किल सेंटर हैं। इनमें देश के कोने-कोने के लोग पढ़ते हैं या ट्रेनिंग लेते हैं। आईएसआई प्रायोजित इस धर्मांतरण सिंडिकेट के तहत पहले दिल्ली से सटे नोएडा डेफ सोसाइटी को प्रमुख केंद्र बनाया गया था। इसके बाद धीरे-धीरे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद व अन्य शहरों तक पहुंच बनानी थी।

एटीएस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि कुछ मूक बधिर सेंटर में सिंडिकेट के लोगों ने संपर्क बनाने का प्रयास किया था। इसमें उन लोगों को कितनी सफलता या विफलता मिली, इसकी भी जांच हो रही है। मूक बधिर लोगों को आसानी से लालच देकर या साइन लैंग्वेज से धर्म परिवर्तन कराने की इस योजना के तहत नोएडा-ग्रेनो पूरी तरह से निशाने पर थे।

मूक बधिर स्कूलों का डाटा खंगाल रही एटीएस
एटीएस की टीम जनपद में चलने वाले मूक बधिर स्कूलों व ट्रेनिंग सेंटरों का का डाटा खंगाल रही है। यहां पढ़ने व ट्रेनिंग लेने वाले और स्टाफ-शिक्षकों के बारे में जानकारी ली जा रही है। एटीएस की टीम इन स्कूलों व सेंटरों में इस्लामिक दावा सेंटर से लेकर अन्य तरह के कनेक्शन को खंगाल रही है। जम्मू-कश्मीर के कनेक्शन को भी देखा जा रहा है।

up conversion case

डेफ सोसाइटी के पूर्व शिक्षक व स्टाफ की गहन जांच
धर्मांतरण मामले में नोएडा डेफ सोसाइटी के नाम सामने आने के बाद इसमें किसी पूर्व शिक्षक व स्टाफ की भूमिका संदिग्ध आने के बाद अब एटीएस की टीम तलाश कर रही है। एटीएस से नोएडा डेफ सोसाइटी की संचालिका रोमा रोका ने भी अपने शिक्षक व स्टाफ की जानकारी शेयर की है। इसमें बताया गया है कि एक शिक्षक ने कुछ महीने पहले नौकरी छोड़ दी थी। वहीं, स्टाफ के बारे में कुछ जानकारी दी है। रोमा अभी भी लखनऊ में है और एटीएस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।

सोपोर कनेक्शन की जांच
एटीएस सूत्रों के मुताबिक एटीएस की टीम ने दो दिन पहले जब नोएडा डेफ सोसाइटी की जांच की थी तो वहां से जम्मू कश्मीर के लोगों के कुछ प्रपत्र मिले थे। इनमें से अधिकतर लोग सोपोर के रहने वाले थे। इन सभी प्रपत्रों की जांच एटीएस की टीम कर रही है।

 

 

रीसेंट पोस्ट्स