वोरा ने निगम अफसरों को 15 वें वित्त आयोग के तहत विकास कार्यों के प्रस्ताव तत्काल बनाने दिये निर्देश
नगर निगम को मिलेंगे 13 करोड़, तालाब सौंदर्यीकरण कार्य के लिए भी नगरीय प्रशासन मंत्री ने राशि मंजूर करने का आश्वासन दिया
दुर्ग:-विधायक अरुण वोरा ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया से मुलाकात कर दुर्ग शहर में विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की है। वोरा ने दुर्ग शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने नगर निगम की सड़कों के डामरीकरण सहित मूलभूत विकास कार्यों के लिए राशि मंजूर करने की मांग भी की है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने वोरा को 15 वें वित्त आयोग की राशि के साथ ही तालाब सौंदर्यीकरण के लिए राशि देने का आश्वासन दिया है। वोरा ने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सड़कों का डामरीकरण करने की आवश्यकता है। वोरा ने तालाबों की सफाई, गहरीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए राशि मंजूर करने की मांग की। वोरा ने कहा कि शहर में मूलभूत विकास कार्यों के लिए तत्काल राशि जारी हो ताकि शहर में विकास कार्य कराए जा सकें। डॉ डहरिया ने कहा कि दुर्ग के विकास के लिए शीघ्र राशि जारी की जाएगी।
नगरीय प्रशासन मंत्री से चर्चा के बाद वोरा ने निगम अफसरों को 15 वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत कार्यों के लिए प्रस्ताव भेजने कहा है। वोरा ने कहा कि पिछले साल 15 वें वित्त आयोग के तहत एयर क्वालिटी कंट्रोल के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम का प्रस्ताव मांगा गया है। इस साल के लिए 15 वें वित्त आयोग से सालिड वेस्ट मैनेजमेंट और वाटर सप्लाई मैनेजमेंट के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। वोरा ने कहा कि दोनों वर्षों के लिए स्वीकृत प्रस्तावों को तत्काल मंत्रालय भेजा जाए, ताकि जल्द से जल्द राशि मिल सके। वोरा ने कहा कि इन कार्यों के लिए लगभग 13 करोड़ रुपए की राशि दुर्ग शहर को मिलेगी। वोरा ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए कम से कम शहर के पांच तालाबों के सौंदर्यीकरण, सफाई आदि कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करने कहा है। वोरा ने बताया कि नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया ने तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए राशि देने का आश्वासन दिया है।