हफ्ते के पहले दिन हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 150 अंकों की बढ़त

नई दिल्ली:- कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 53074 के स्तर पर खुला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40 अंकों (0.25 फीसदी) की बढ़त के साथ 15900 के स्तर पर खुला है। हालांकि दोनों ही इंडेक्स ने सोमवार को नया रिकॉर्ड कायम किया है।

सेंसेक्स की बात करें तो इस इंडेक्स में एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी टॉप गेनर में शामिल रहे। जबकि मारुति सुजुकी, टीसीएस, एलएंडटी, बजाज ऑटो, महिंदा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल, भारती एयरटेल में बिकवाली छाई।

 

रीसेंट पोस्ट्स