27 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी जेल दाखिल
जांजगीर चांपा (चिन्तक):- अपने वृत क्षेत्र अंतर्गत चल रहे कच्ची महुआ शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु सक्ती/डभरा प्रभारी छबि लाल पटेल एवं संयुक्त टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इस कड़ी में 27 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की बड़ी कार्यवाही की गई है।
वही आबकारी विभाग द्वारा की जा रही लगातार छापेमारी कार्यवाही को देख कच्ची महुआ शराब कारोबारियों में भय का माहौल देखा जा रहा है तथा कच्ची महुआ शराब कारोबारियों द्वारा अपने कारोबार को निरंतर चलाने हेतु तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं परंतु आबकारी विभाग की छापेमारी कार्यवाही के समक्ष महुआ शराब कारोबारियों के हथकंडे विफल होते नजर आ रहे हैं वही संबंधित मामले के संदर्भ में आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कलेक्टर जिला जांजगीर चाम्पा के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री विकास गोस्वामी के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त डभरा प्रभारी छबि लाल पटेल के नेतृत्त्व में दिनाक 26.06.2021 को गस्त के दौरान ग्राम फरसवानी थाना डभरा से आरोपी ताम्रध्वज बंजारे के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब जप्त कर एवं ग्राम ढेकुनभांटा थाना डभरा से आरोपी जय नंदन सारथी के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब जप्त
उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. आब. अधि. 34 (2) का 02 प्रकरण कायम कर रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया !उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक श्री अनिल पांडे ,जय शंकर कमलेश, नथानियल बाखला, राजेश पटेल ,एवं वाहन चालक कमलेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा !