कोविड-19 वैक्सिन के लिए 17 सेंटर में स्थापित

दुर्ग:- कोविड-19 की रोकथाम एवं लोगों को इसके संक्रमण से बचाव के लिए दुर्ग नगर क्षेत्र अंतर्गत 17 विभिन्न स्थानों में वैक्सिन सेंटर स्थापित किए गए हैं। इन सेंटरों में 18 प्लस वर्ष एवं इससे उपर के लोगों को वैक्सिन लगाया जाएगा। इनमें  आयुष बिल्डिंग जिला अस्पातल, UPHC आयुर्वेदिक  हॉस्पिटल धमधा नाका, UPHC बघेरा, UPHC पोटिया कला प्राथमिक शाला,महावीर कोविद सेंटर आजाद हॉस्टल, सिंधी धर्म शाला,सिंधी कालोनी,एस0एस0के0 तमेर पारा,दिगम्बर जैन मंदिर,
एस0एस0के0 नवीन स्कूल,पंदमानभुर, एस0एस0के0शासकीय नवीन स्कूल,आदित्य नगर, एस0एस0के0 सुराना कॉलेज केलाबाड़ी, एस0एस0के0शासकीय प्राथमिक शाला बोरसी भाठा,एस0एस0के0शासकीय प्राथमिक शाला,पोटिया कला,एस0एस0के0शासकीय प्राथमिक शाला उरला,केंद्रीय जेल,
कृष्णा धर्मशाला नेहरू स्कूल मोहन नगर,BIT कॉलेज,खुशी पैलेस सिकोला भाठा में वैक्सिन सेंटर बनाए गए हैं।
17 टीकाकरण सेंटरो में कोरोना टीका लगाया जाएगा।
कमिश्नर श्री हरेश मंडावी ने अपील की है कि  हितग्राही टीकाकरण सेंटर में जाकर टीकाकरण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं अपने वार्डो के सेंटर में हितग्राही पहुंच कर कोविद शील्ड और कोविद वैक्सीन का टीका लगवा सकते।

रीसेंट पोस्ट्स