डेढ़ लाख की अफीम के साथ किराना संचालक गिरफ्तार
रायपुर। पुलिस ने मादक पदार्थ अफीम के साथ आरोपी मुकेश साव को गिरफ्तार किया है. वही कब्जे से लगभग 1,50,000 रूपये का अफीम बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक थाना खमतराई पुलिस की टीम को सूचना मिली थी, कि गोंदवारा स्थित किराना दुकान में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से अफीम की बिक्री की जा रहीं है।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक उरला के मार्गदर्शन में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये किराने दुकान को चिन्हांकित कर दुकान के संचालक को पकड़कर पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश कुमार साव होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा किराना दुकान की तलाशी लेने पर दुकान में अफीम रखा होना पाया गया। अफीम के संबंध में मुकेश साव से पूछताछ करने पर वह टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास करते रहा।
जिस पर टीम द्वारा आरोपी मुकेश साव के कब्जे से 550 ग्राम अफीम कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी मुकेश साव को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 388/21 धारा 18(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी द्वारा अफीम कहां से लाया गया है, के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है। नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी – मुकेश साव पिता किशोर प्रसाद साव उम्र 39 साल निवासी गोंदवारा थाना खमतराई रायपुर।