मां ने अपनी साढ़े 3 साल की बेटी को इतना पीटा कि जान पर बन आई
दुर्ग:- पुलगांव थाना अंतर्गत ग्राम भेड़सर में हृदय विदारक घटना सामने आई है। एक मां ने अपनी साढ़े 3 साल की कुपोषित बेटी को इतना पीटा कि अब उसकी जान पर बन आई है। बच्ची को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। खबर है कि घटना के बाद करीब दो घंटे तक बच्ची बेहोश रही। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी। इसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंची।
बच्ची का प्राथमिक उपचार कराया गया। बच्ची के होश में आने के बाद चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्ची से बात की। बच्ची कुपोषित बताई गई है। मौके पर उसका वजन भी कराया गया। वजन केवल 6 किलो के करीब निकला। चाइल्ड लाइन ने इस पूरे मामले की जानकारी के बाद बाल कल्याण समिति को जानकारी दी है। इसके बाद समिति ने सीएमएचओ को फोन कर बच्ची की हालत के बारे में जानकारी ली। वहीं पुलिस से जांच करने कहा। बच्ची की मां मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई गई है। वह फिलहाल गर्भवती है। उसके पिता गांव में ही रोजी-मजदूरी का काम करते हैं। इधर जानकारी के बाद सीडब्लूसी की सदस्य प्रीति बेहरा जिला अस्पताल पहुंची। जहां उन्होंने बच्ची के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली।
टोल फ्री नंबर 1098 से मिली घटना की सूचना
बच्ची के साथ बर्बरता का पता बुधवार की सुबह टोल फ्री नंबर 1098 से चला। सुबह करीब 11.50 पर सूचना मिली की भेड़सर गांव में मां ने बेटी के साथ मारपीट करके जला दिया है। जानकारी के बाद चाइल्ड लाइन की टीम मासूम के घर पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि बच्ची का नाम व पता लिया गया। जांच में पता चला कि बुधवार की सुबह ही मारपीट की गई। इससे पहले भी कई बार बच्ची को पीटा गया है।
बच्ची को परिजनों द्वारा आंगनबाड़ी नहीं भेजा जाता
पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि इसके पहले भी करीब 5 बार बच्ची के साथ उसकी मां मारपीट कर चुकी है। परिवार के संबंध में पता चला है कि बच्ची को आंगनबाड़ी तक नहीं भेजा जाता है। स्कूल भेजने के लिए उसके परिजन तैयार नहीं हैं। चाइल्ड लाइन की कर्मचारी भारती राजपूत के मुताबिक बच्ची को जब टीम अपने साथ ले आई तो उसके पिता ने फोन किया था। पिता ने उसके साथ फोन पर अभद्रता की।
शरीर में चोट के निशान है, पैर में फफोले आ गए
बच्ची के साथ मारपीट की गई है। उसे हाथ पैर और पीठ में जलाया भी गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पैर में फफोले आ गए हैं। सीडब्लूसी के सामने पेश किया जाएगा।
भारती राजपूत, चाइल्ड लाइन मामला संवेदनशील है जांच कराई जा रही बच्ची को लेकर चाइल्ड लाइन ने फोन पर सूचना दी है। मामला काफी संवेदनशील है। बच्ची को बेहतर स्वास्थ और सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। माता-पिता को थाने बुलाया गया है, जांच जारी बच्ची के साथ मारपीट हुई है। बच्ची अभी अस्पताल में भर्ती है। उसके माता पिता को थाने बुलाया गया है। बच्ची के बयान और बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।