शहर के इन 20 स्थानों पर आज से लगेगा 18+ और 45+ का टीका, यहां देखे आपके घर के नजदीक कौन सा है सेंटर

दुर्ग। 01 जुलाई 21 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी है,हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाना आवश्यक है। दुर्ग निगम प्रशासन द्वारा 20 केन्द्रों में वैक्सीन की व्यवस्था की है। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो और हम सभी कोरोना को हराने में अपनी सहभागिता प्रदान कर स्वयं और अपने परिवार, दोस्तो, रिश्तदारों को संक्रमण के खतरे से सुरक्षित कर सके व अपील करे।

निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर इसके लिए वैक्सीन स्टाॅक,नर्सिंग स्टाॅफ, वेरिफायर तथा ऑन द स्पाॅट रजिस्ट्रेशन सुविधा सहित सभी आवश्यक व्यवस्था किया गया है। हितग्राही बड़ी संख्या में केन्द्रों में वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे है।
इन केंद्रों में लगेगा वैक्सीन
01 आयुष बिल्डिंग जिला अस्पताल,
02 UPHC धमधा नाका,
03 UPHC बघेरा,
04 महावीर कोविद सेंटर
05 दिगम्बर कोविद सेंटर
06 UPHC पोटिया कला
07 सिंधी धर्म शाला
08 नवीन प्राथमिक शाला पद्मनाभपुर
09 नवीन स्कूल सिकोला भाठा
10 नवीन प्राथमिक शाला,आदित्य नगर
11 शासकीय प्राथमिक शाला,बोरसी भाठा
12 सुराना कॉलेज केलाबाड़ी
13 SSK पुलगावँ
14 बीआईटी कॉलेज
15 कृष्णा धर्मशाला गंजपारा
16 गया बाई स्कूल,गया नगर,
17 तुलाराम स्कूल,आर्य नगर
18 सरदार भल्लभ भाई पटेल शनिचरी बाज़ार के अलावा
19 तिलक स्कूल शिक्षक नगर
20 शासकीय प्राथमिक शाला,

कातुलबोर्ड में 01 जुलाई गुरुवार को
दुर्ग निगम सीमा अन्तर्गत इन केंद्रों में लगाया जाएगा वैक्सीन निगम प्रशासन द्वारा शहर वासियों का टीकाकरण की व्यवस्था करवाकर लोगों को लाभ पहुॅचाया जा रहा है। उन्होनें आम जनता से अपील कर कहा भीड़ न करेें धैर्य रखें,मास्क पहने और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए टोके।

रीसेंट पोस्ट्स