पानी की समस्या से निजात दिलवाने पर वार्ड के नागरिको ने महापौर का आभार व्यक्त किया

दुर्ग:- निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 के स्लम क्षेत्रों में साफ सफाई की कमी की शिकायत मिलने पर महापौर धीरज बाकलीवाल,स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर,वार्ड पार्षद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन,पार्षद श्रीमती सत्यवती विजेयन्त पटेल और अधिकारियों कार्यपलान अभियंता आर0के0 पांडेय,उपअभियंता सुश्री आशमा डहरिया,स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व जलकार्य प्रभारी नारायण ठाकुर के साथ सुबह -सुबह सफाई व्यवस्था देखने साइकल में शहर के गया नगर,संतोषी माता मंदिर गली 05 शांति नगर गली क्षेत्र के आकस्मिक निरीक्षण में निकल पड़े।नागरिको द्वारा मांग की गई,संतोषी मंदिर रोड गली न05 में नाली सीमेंटीकरण के लिए अधिकारी को निर्देशित किये स्टूमेट जल्द तैयार करने को कहे।
साइकिल से शहर के निरीक्षण पर निकले महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्डनागरिको से अपील कर कहा पानी व्यर्थ न बहने दे,पानी भर जाने के बाद नल बंद कर दे।
उन्होंने जलप्रदाय विभाग को निर्देश दिये है इस नलों में टोटी नही लगी है वहा टोटी अवश्य लगवाए।
महापौर ने भ्रमण के दौरान
 नागरिको से कहा शिकायत समस्या होने मेरे नम्बर पर फ़ोटो खिंचकर व्हाट्सअप करें।शीघ्र समस्या का निराकरण किया जाएगा उन्होंने भ्रमण के दौरान गया नगर क्षेत्र मरार पारा क्षेत्र में नाली के अंदर कचरे का ढेर नजर आया उन्होंने कहा अच्छी तरीके से सफाई करवाए।
लोगो को भी उन्होंने जागरूक करते हुए कहा कि सड़क किनारे कचरा न डालें कोरोना महामारी के संकट के साथ ही बरसात आने पर डेंगू मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए जनजागरण जरूरी है। बीमारियों को फैलने से रोकने का सबसे आसान तरीका बेहतर साफ सफाई है। सफाई नाली सड़क एवं बिजली की व्यवस्था का अवलोकन कर समस्यों को जल्द निराकरण करने के लिए निर्देश दिए, भ्रमण के दौरान सभापति राजेश यादव के साथ ठेठवार पारा पूर्व केबिनेट मंत्री स्व0श्री हेमचंद यादव जी के निवास पहुचकर उनके पुत्र जीत यादव से मुलाकात कर नव दंपति को उनके दाम्पत्य जीवन सुखमय एवं समृद्धिशाली होने की शुभकामनाएँ दी।
भ्रमण दौरान के दौरान एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, एल्डरमेन मनीष यादव,देव सिन्हा,सहायक रा0निरीक्षक मनीष यादव,राजेन्द्र सराटे मेनसिंग मंडावी,ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा,राजकुमार पाली,महामंत्री पप्पू श्रीवास्तव,सयुक्त महामंत्री पप्पू राजपूत,राजकुमार साहू,एनी पीटर, अमोल जैन राहुल अग्रवाल,आनंद कपूर ताम्रकार,गिरधर शर्मा,दुष्यन्त देवांगन,सोनिया सिन्हा,अंकिता राजपूत,गोपाल सिन्हा के अलावा अन्य मौजूद थे।ज.स.विं.र!जु बक्शी

रीसेंट पोस्ट्स