खाद्य एवं औषधीय विभाग ने छापा मारकर डेढ़ लाख रु का अवैध जर्दायुक्त गुटखा एवं अन्य सामान किया बरामद

बलौदाबाजार:- खाद्य एवं औषधीय विभाग ने एक मकान में छापा मारकर डेढ़ लाख रुपए का अवैध जर्दायुक्त गुटखा और अन्य सामान बरामद किया है। इस छापेमार कार्रवाई से पान मसाले का अवैध व्यापार करने वाले व्यापारियों में दहशत का माहौल है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार को खाद्य एवं औषधीय प्रशासन ने बलौदाबाजार के वार्ड नंबर 5 में जगदीश यादव के घर दबिश देकर प्रतिबंधित जर्दायुक्त गुटखा बरामद किया।

गुटखा को कारोबारी द्वारा अपने मकान के बाथरूम में छुपाकर रखा गया था। अपनी दुकान में आरोपी ने दिखाने के नाम पर पिपरमेंट चॉकलेट के डब्बे रखे थे, जिनकी आड़ में वह बिना कंपनी नाम व मूल्य वाला गुटखा बेचता था । गुटखे का यह व्यापार वह काफी लंबे अरसे से कर रहा था। बताया जाता है कि आरोपी जगदीश यादव रायपुर गुढियारी से सामान लाकर बेचता था।

जिला खाद्य एवं औषधीय प्रशासन अधिकारी उमेश वर्मा ने बताया कि छेरकापुर में दुकानों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान जगदीश यादव के यहां दबिश देकर डेढ़ लाख रुपए का अवैध जर्दायुक्त गुटखा और अन्य सामान बरामद किया। आगे जांच जारी है। व्यापारी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया है और न ही रजिस्ट्रेशन कराया है।

रीसेंट पोस्ट्स