देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 39 हजार से ज्यादा मामले, छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर गिरकर 1 प्रतिशत से नीचे

नई दिल्ली। भारत में सोमवार को कोविड से 723 मौतें दर्ज की गईं और पिछले 24 घंटों में कोविड के 39,796 नए मामले सामने आए। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को दी। भारत में 8 अप्रैल को 780 और 3 जुलाई को 738 मौतें दर्ज की गईं।

शुक्रवार को देश ने कोविड से चार लाख मौतों को पार कर लिया। छह लाख मौतों के साथ, अमेरिका सूची में सबसे ऊपर है और उसके बाद ब्राजील में कोविड से 5.2 लाख लोगों की जाने गई हैं। देश में कोविड-19 से पहली मौत पिछले साल मार्च में हुई थी। इस साल 23 मई को, भारत में 24 घंटों में 4,454 संख्या के साथ सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। सोमवार को पिछले दो महीनों में लगातार 17वां दिन है जब मरने वालों की संख्या 2,000 अंक से नीचे रही है। भारत द्वारा 25 जून को तीन करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद कुल मामले बढ़कर 3,05,85,229 हो गए।

पिछले 50 दिनों में एक करोड़ मामले जोड़कर तीन करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज करने वाला भारत अमेरिका के बाद दूसरा देश है। यह लगातार 27वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए। 29 जून को, भारत में 37,566 मामले दर्ज किए गए, जो 18 मार्च के बाद सबसे कम है जबकि 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए। कोरोना के सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 4,82,071 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,02,728 मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 42,352 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,97,00,430 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 35,28,92,046 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 14,81,583 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 4 जुलाई तक 41,97,77,457 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से रविवार को 15,22,504 नमूनों की जांच की गई।

छत्तीसगढ़ में संक्रमण की दर गिरकर एक प्रतिशत से नीचे

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए किए गए प्रभावी उपायों से प्रदेश में संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। आज 4 जुलाई को प्रदेश में संक्रमण की दर गिरकर एक प्रतिशत से नीचे 0.98 प्रतिशत पर पहुंच गई है। राज्य में आज 23 हजार 479 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें से मात्र 229 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। राज्य में कोरोना से होने वाली मौतें भी थम सी गई हैं। आज को-मॉर्बिडिटी से रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा और गरियाबंद जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई।

प्रदेश के 14 जिलों में संक्रमण की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है। शेष 14 जिलों में यह दर एक प्रतिशत से लेकर अधिकतम 3.42 प्रतिशत तक है। राज्य में वर्तमान में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5345 है। प्रदेश में कोरोना से बचाव के टीकाकरण का अभियान तेजी से जारी है। टीकाकरण का आंकड़ा यहां एक करोड़ को पार कर गया है।

रीसेंट पोस्ट्स