सोना वायदा 0.3 फीसदी गिरकर 47776 रु प्रति 10 ग्राम पर

नई दिल्ली :- वैश्विक बाजारों में आई गिरावट से आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में भी गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.3 फीसदी गिरकर 47776 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। छह दिनों बाद आज सोना वायदा सस्ता हुआ है। चांदी की बात करें, तो चांदी वायदा आज 0.5 फीसदी गिरकर 69008 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 0.9 फीसदी बढ़ा था और चांदी में 0.6 फीसदी की गिरावट आई थी। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से करीब 8400 रुपये नीचे है।

वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत
वैश्विक बाजारों में सोना 0.4 फीसदी गिरकर 1,797 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी डॉलर में मजबूती से कीमती धातु प्रभावित हुई। एशियाई इक्विटी बाजारों में भी आज गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक 100 दोनों सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद होने के बाद अमेरिकी वायदा डूबा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी सस्ती होकर 26.07 डॉलर प्रति औंस हो गई और प्लैटिनम की कीमत 0.4 फीसदी गिरकर 1,080.37 डॉलर प्रति औंस हो गई।

कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है ईटीएफ का प्रवाह
दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स मंगलवार के 1,042.23 टन के मुकाबले बुधवार को 0.2 फीसदी गिरकर 1,040.48 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।

बीते वित्त वर्ष 2020-21 में सोने का आयात 22.58 फीसदी बढ़कर 34.6 अरब डॉलर या 2.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सोने का आयात चालू खाते के घाटे (CAD) को प्रभावित करता है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार घरेलू मांग बढ़ने से सोने का आयात बढ़ा है। वित्त वर्ष के दौरान चांदी का आयात 71 फीसदी घटकर 79.1 करोड़ डॉलर रह गया।

 

रीसेंट पोस्ट्स