महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी को वार्डो में निरन्तर सफाई जारी रखने के दिए निर्देश

IMG-20210708-WA0016

दुर्ग/नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल साइकिल से वार्ड 12 शंकर नगर और 13 मोहन नगर में पहुचकर सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को वार्डो में निरन्तर सफाई जारी रखने का निर्देश दिए। इसके साथ ही वार्डों में साफ सफाई अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल वार्ड 12 और 13 के बड़ी नाली एव छोटी नाली जिसमे मलमा जमा है गेंग लगाकर गहराइयों तक सफाई करने के निर्देश दिए।शंकर नगर क्षेत्र, मोहन नगर,गजानन मंदिर,समता नगर,साई मंदिर द्वारा समेत अन्य जगहों पर सफाई व्यवस्था देखें।

उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में जगह-जगह जलभराव होने से मच्छर पैदा होते हैं और उनके काटने से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां पनपती हैं। इसे रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने साइकिल यात्रा वार्ड भ्रमण के दौरान सभी वार्डो में छोटे छोटे सड़क,नाली,पानी व्यवस्थाएं प्रकाश व्यवस्थाएं और अन्य कार्यों की विभागीय अधिकारी वार्डो में मानिटरिंग कर कार्यो में गुणवत्ता के साथ जनहित में जनसुविधा के लिए पूर्ण करने निर्देशित किया। वार्डों में स्ट्रीट लाइट प्रबंधन सुधारने, बंद लाइटों को चालू करने,मानिटरिंग कर जनहित में प्रकाश व्यवस्था सुचारू बनाने कार्यवाही करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान महापौर ने वार्ड 13 आर्य नगर स्थित गौरी शंकर के घर के पास गार्डन के लिए महापौरनिधि से 4 लाख स्वीकृति की गई है जल्द कार्य को शुरू करने के लिए निर्देश दिए है।

इस दौरान पार्षद पार्षद एवं जलकार्य विभाग प्रभारी संजय कोहले, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,वार्ड पार्षद अमित वैध, पार्षद सतीश देवांगन,एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव, एल्डरमेन कृष्णा देवांगन,उपअभियंता सुश्री स्वेता महलवार,मोहित गुप्ता,स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, मनीष यादव,महामंत्री पप्पू श्रीवास्तव, छाया पार्षद शिव वैष्णव,ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा,राजकुमार पाली,एनी पीटर,मायूब अली,दुष्यंत देवांगन,राहुल अग्रवाल के अलावा अन्य मौजूद थे।

रीसेंट पोस्ट्स