मास्क नहीं पहनने पर 5 हजार रु का जुर्माना और हो सकती है 8 दिनों की जेल
शिमला । हिमाचल प्रदेश में कोविड प्रतिबंधों में ढील के बाद राज्य में लाखों पर्यटक घूमने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में कोविड संक्रमण ना बढ़ जाए मनाली प्रशासन जगह-जगह लोगों को कोविड के प्रति जागरूक कर रहा है और कई जगहों पर होर्डिंग के द्वारा भी जागरूकता फैलाई जा रही है।
कुल्लू के एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पर्यटकों के लिए कोविड जागरूकता अभियान चलाया गया है। जो मास्क नहीं पहनेगा उसे 5,000 रुपए का जुर्माना देना होगा और 8 दिनों की जेल भी हो सकती है। हमने 7-8 दिनों में 300 से ज्यादा चालान किए और लगभग 3 लाख के करीब जुर्माना भी वसूला गया है ।