करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

भोपाल । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में करंट लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। बिजावर थाना क्षेत्र के महुआ झाला गांव में एक परिवार पानी के टैंक की सफाई कर रहा था, इसी दौरान पानी में करंट फैला और सभी इसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे को लेकर बताया गया है कि परिवार का एक सदस्य टंकी की सफाई कर रहा था, तभी करंट फैला, वह चिल्लाया तो उसे बचाने परिवार के अन्य सदस्य आए और एक एक कर सभी उस करंट का शिकार बन गए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “छतरपुर के थाना बिजावर, महुआ झाला गांव में अहिरवार समुदाय के छह लोगों की करंट लगने से निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।”

इसी तरह भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पीड़ित परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ी है।

रीसेंट पोस्ट्स