भारत की कोरोना से उबरने वालों की संख्या 3 करोड़ के पार पहुंची

नई दिल्ली (एजेंसी)। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण से कुल रिकवरी 3 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए देश में कोविड-19 से ठीक हुए लोगों की संख्या तीन करोड़ से अधिक हो गई है।

कोविड महामारी की शुरूआत से लेकर अब तक संक्रमित हुए लोगों में से 3,00,14,713 लोग पहले ही ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान ठीक हुए मरीजों की संख्या 39,649 रही। इस प्रकार कुल मिलाकर रिकवरी दर 97.22 प्रतिशत हुई है, जो लगातार रिकवरी के बढ़ते हुए रूझान को दिखाती है।

दूसरी ओर भारत की संचयी टीकाकरण कवरेज 37.73 करोड़ के स्तर को पार कर गई है। सोमवा को प्रात: सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 48,51,209 सत्रों के माध्यम से कुल मिलाकर 37,73,52,501 टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 12,35,287 टीके लगाए गए, जिनका विवरण इस प्रकार है –

कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून, 2021 को शुरू हुआ। केंद्र सरकार देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति और दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पिछले 24 घंटों में 37,154 दैनिक नये मामले सामने आए हैं। पिछले 15 दिनों से लगातार दैनिक नए मामलों की संख्या 50,000 से कम चल रही है। यह केंद्र और राज्?य/केंद्र शासित प्रदेशों के लगातार और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

देश में सक्रिय मामलों की संख्या आज 4,50,899 हो गई है और सक्रिय मामले अब देश के कुल संक्रमित मामलों के केवल 1.46 प्रतिशत ही हैं। पूरे देश में परीक्षण क्षमता में लगातार बढ़ोतरी से पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 14,32,343 व्यक्तियों की जांच की गई। देश में अब तक कुल मिलाकर 43 करोड़ (43,23,17,813) परीक्षण किए जा चुके हैं।

देश में जहां एक ओर परीक्षण क्षमता में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं साप्ताहिक संक्रमण में भी लगातार गिरावट हो रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर वर्तमान में 2.32 प्रतिशत है, जबकि दैनिक संक्रमण दर आज 2.59 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर पिछले 21 दिनों से लगातार 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है और यह 35 दिनों से लगातार 5 प्रतिशत से कम चल रही है।