हैवी ब्लास्टिंग बंद कराने की मांग, जनपद सदस्य ने पाटन एसडीएम को सौपा ज्ञापन

दुर्ग/ उतई(चिंतक):-  हेवी ब्लास्टिंग बन्द कराने की मांग एवं बिना रायल्टी गाड़ी पर कार्यवाही करने जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने पाटन एसडीएम को एक ज्ञापन सौपा है, पाटन विधानसभा के सबसे बड़े ग्राम सेलूद में खनिज जाँच चौकी है लेकिन पतोरा, चुनकटा, मुड़पार सेलूद क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में हाईवा से गिट्टी का परिवहन किया जाता है लेकिन खनिज विभाग की मिलीभगत से सभी गाड़ियों में रायल्टी पर्ची नहीं होती है और चौकी से पार भी हो जाती है
गाड़ी मालिक व खनिज जांच चौकी अधिकारियों की मिलीभगत के कारण प्रतिमाह शासन को लाखों रुपए की राजस्व की हानि होती है खदान श्याम शर्मा, हेमा सिंह, संजय यादव, छत्तीसगढ़ स्टोन इंडस्ट्रीज, कमल कुमार अग्रवाल, धीराजी देवी, नित्या देवांगन, संजय अग्रवाल, मित्तल मिनरल्स, राणाप्रेम कुमार, कामेश्वर प्रसाद रवानी, मिट्ठू लाल, सोना माइल्स मिनरल्स, राधे मिनरल्स, खदानों द्वारा हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है
जिससे गांव के घरों में दरार आ गया है जिसकी बजह से गरीबो को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है। पाटन एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर उक्त गाड़ियों पर उचित कार्यवाही कर शासन को हो रहा है राजस्व की हानि को बचाने की एवं खदानों द्वारा हो रहे हैवी ब्लास्टिंग को रोकने की गुहार लगाते हुए खिलेश मार्कण्डे ने कहा है कि इस संबंध में उनके द्वारा कई बार आवेदन दिया जा चुका है किंतु कार्यवाही नही हो रही है जिसकी वजह से ग्रामीणों में रोष है।