दुर्ग : अमलेश्वर पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई, अलग-अलग 6 गावों में टीम ने मारा एक साथ छापा, मौके से 9 आरोपी सहित अवैध शराब जब्त
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में अवैध शराब के लगातार मामले सामने आ रहे है। क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शराब का काला कारोबार किया जा रहा है। कोचियो के सहारे गांव में शराब बेची जा रही है। ऐसे ही सूचना अमलेश्वर पुलिस को जब मिली तो उसने पुलिस टीम बनाकर शुक्रवार की सुबह अलग-अलग 6 गावों में छापेमार कार्रवाई करके 50 लीटर से अधिक शराब और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पाटन क्षेत्र में शराब बेचने वाले कोचिए सक्रिय
जिले के पाटन क्षेत्र में अवैध शराब कोचियों के माध्यम से बेचने का मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां जमराव, सांकरा,कापसी और जामगांव के अलावा अन्य गावों में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करके 50 लीटर से अधिक अवैध शराब और 9 आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि अमलेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब कोचियों के माध्यम से गांव के छोटे होटल व अन्य अड्डो पर बेची जा रही है। जिसके बाद पुलिस टीम बनाकर एकाएक सुबह 6 बजे छापेमार कार्रवाई की है।
अमलेश्वर थाना प्रभारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत 6 अलग-अलग गांवों में शराब कोचिए सक्रिय हो गए है। और वो अवैध शराब बेच रहे है। जिसके बाद हमने थाने की पुलिस टीम का गठन उसके बाद सुबह इनके ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई करके 50 लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत करीब 23 हजार रुपए को जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से ओर पूछताछ की जाएंगी,फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की विवेचना की जा रही है।
पाटन क्षेत्र के घोरारी व असोगा में कच्ची शराब जब्त
गुरुवार को रानीतरई व पाटन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने घोरारी और असोगा में छापेमार कार्रवाई करके अवैध शराब का भंडाफोड किया था। इन गांवों में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का काम किया जा रहा था। गांव के अलग-अलग सात जगहों पर हंडी में चढाई गई 200 लीटर महुआ शराब को नष्ट किया गया था। वहीं मौके से 20 लीटर कच्ची शराब को जब्ती की कार्रवाई की गई थी। दोनों गांवों से 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था।