भारत में कोरोना: दो दिन की बढ़ोतरी के बाद आज कम हुए मामले, पिछले 24 घंटे में मिले 35,342 नए मरीज
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लगातार लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, दो दिन की बढ़ोतरी के बाद आज यानी शुक्रवार (23 जुलाई) को कोविड-19 के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। बता दें, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 35,342 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,93,062 हो गई। वहीं, इस घातक बीमारी से 483 नई मौतें भी हुईं। इससे देश में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,19,470 हो गई है।
कोरोना के नए ममालों में दर्ज की गई कमी
बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार (21 जुलाई) को सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोरोना संक्रमण के 42,015 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,12,16,337 हो गई थी। वहीं, बृहस्परतिवार ( 23 जुलाई) को कोविड-19 के 41,383 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,12,57,720 पर पहुंच गई थी जबकि 507 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,18,987 हो गई थी। इन आंकड़ो से साफ पता चलता है कि देश में शुक्रवार को कोरोना के नए ममालों में कमी दर्ज की गई है।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले चार लाख के पार
भारत में 38,740 नए मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। ऐसे में कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3,04,68,079 हो गई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,05,513 है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 54,76,423 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,34,17,030 हुआ।