बारिश और कोरोना को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी, गृह विभाग ने जारी किए निर्देश

 भोपाल। भारी बारिश और कोरोना को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र की चेतावनी के बाद गृह विभाग ने प्रदेश के सभी थानों में अलर्ट जारी करते हुए निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में आने वाले कई दिनों तक लगातार बारिश होने के बाद प्रदेश में बाढ़ और जलभराव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में हो रही बारिश से कई इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं वहीं कई स्थानों पर नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। गृह विभाग ने बाढ़ और जलभराव को लेकर ऐसे क्षेत्रों में पुलिस को विशेष निगरानी के निर्देश दिये हैं।

वहीं कोरोना को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। सावन के साथ ही अन्य आगामी त्यौहारों पर कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने को लेकर भी सरकार ने अलर्ट जारी किया है। सरकार द्वारा जारी किये गए अलर्ट में  महाराष्ट्र से कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा होने की बात कही गई है। सरकार ने सभी सीमाओं पर जांच के बाद ही प्रदेश में अनुमति देने के निर्देश दिए हैं।

रीसेंट पोस्ट्स