बड़ी खबर: आईएससीई, आईएससी बोर्ड 24 जुलाई को जारी करेगा 10वीं, 12वीं का परिणाम, यहां देखें पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) कक्षा दसवीं और बारहवीं का परिणाम जल्द ही जारी करने जा रहा है। शुक्रवार को सीआईएससीई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी है कि शनिवार को कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थी 24 जुलाई 2021 को दोपहर 3 बजे  परिषद की वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

अभ्यर्थी ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम
चरण 1: आईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, ‘परिणाम 2021’ नामक लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम विकल्प में आईसीएसई या आईएससी में से किसी एक का चयन करना होगा।
चरण 4: आईसीएसई वर्ष 2021 परीक्षा परिणाम देखने के लिए, अभ्यर्थी को स्क्रीन पर दिखाए गए अनुसार अपनी विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा।
चरण 5: स्क्रीन पर अपना परिणाम आने के पश्चात आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
चरण 6: भविष्य में आने वाले उपयोग के लिए अभ्यर्थी इसका प्रिंट भी लेकर रख सकते हैं।

एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं परिणाम
1. एसएमएस के माध्यम से आईसीएसई वर्ष 2021 परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए, अभ्यर्थी को ‘न्यू मैसेज बॉक्स में आईसीएसई 1234567 (सात अंकों कीआईडी)’ निम्नलिखित तरीके से लिखना होगा।
2. फिर इसे: 09248082883 नंबर पर मैसेज भेजना होगा
3. परिणाम निम्नलिखित प्रारूप में प्रदर्शित किया जाएगा:

आईसीएसई परिणाम 2021

<<अद्वितीय आईडी>> <<इंडेक्स नंबर>> ENG-98, HIN-89, HCG-96, MAT-98, SCI-92, CTA 100, SUPW-A, PCA CISCE ICS RESULT 2021

 

रीसेंट पोस्ट्स