दुर्ग: ऑनलाइन गोल्ड ट्रेंडिंग में मुनाफे का झांसा, ज्वेलर्स से साढ़े 9 लाख की ठगी

दुर्ग। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गंजपारा निवासी नमन जैन संचेती ज्वेलर्स की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को प्रार्थी नमन ने बताया कि गवलीपारा में उसकी सोने चांदी की दुकान है। 5 और 6 जुलाई को उसके पास एक मोबाइल नंबर से मैसेज आया था।

मैसेज भेजने वाले ने गोल्ड ट्रेडिंग में मुनाफा होने का प्रलोभन दिया था। 9 जुलाई को उसके पास उक्त मोबाइल नंबर से ठग ने फोन लगाया था। ठग ने उससे ट्रेडिंग कराने का झांसा देकर तीन किश्तों में 9.65 लाख रुपए खाते में जमा करवा लिए। इसके बाद न तो उसे गोल्ड दिया और न पैसा लौटाया। ठग से संपर्क किया तो उसने 20 लाख रुपए देने पर ट्रेडिंग मान्य होने का हवाला दिया।