हैदराबाद में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 मापी गई
हैदराबाद (एजेंसी)। आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में सुबह 5 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। 4.0 तीव्रता वाला यह भूकंप हैदराबाद के दक्षिणी इलाके में यह भूकंप महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि हैदराबाद में आज सुबह 5 बजे रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप निगरानी एजेंसी द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र हैदराबाद से 156 किलोमीटर दक्षिण में आंध्र प्रदेश में था। एनसीएस ने बताया कि भूकंप ने 10 किलोमीटर गहराई तक क्षेत्र को प्रभावित किया।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इस बात की जानकारी दी कि 26 जुलाई को सुबह 5 बजे आए भूकंप की तीव्रता 4.0 थी इसका आक्षांश: 16:00 और लंबाई: 78.22 और वही इसकी गहराई 10 किमी बताई गई। हालांकि भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।