अमेरिका में हिली धरती: अलास्का में 8.2 तीव्रता का भूकंप, तटीय इलाकों में सुनामी का खतरा
अमेरिका के अलास्का में पेरीवल से 91 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण में तगड़े भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.2 रही है। फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
An earthquake measuring 8.2 on the Richter scale occurred 91 km east-southeast of Perryville in Alaska: USGS pic.twitter.com/NaZzwVBieC
— ANI (@ANI) July 29, 2021