तीन वर्षों से अटका है भारत माला से प्रभावित किसानों का मुआवज़ा, विधानसभा में अरुण वोरा ने लगाया ध्यानाकर्षण
दुर्ग। भारत माला सड़क परियोजना के अंतर्गत दुर्ग-रायपुर के बीच यातायात को सुगम बनाने बाईपास रोड प्रस्तावित है। टेडसरा से प्रारंभ होकर आरंग में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 में मिलने वाली प्रस्तावित बाईपास रोड के लिए राजनांदगांव जिले के 2, दुर्ग तहसील के 12 पाटन तहसील के 13, अभनपुर तहसील के 15 एवं आरंग तहसील के 19 गांवों के किसानों की भूमि 2018 में ही अधिग्रहित की जा चुकी है किन्तु अब तक किसानों को मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हुई है इस आशय में शासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने कहा कि कुल 2282 किसानों 746.61 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है कुल 23 सौ करोड़ की इस परियोजना में जमीन देने वाले किसानों को लगभग 704 करोड़ का मुआवजा दिया जाना है किंतु दुर्ग , राजनांदगांव एवं आरंग के किसान विगत 3 वर्षों से दफ्तर दफ्तर भटक रहे हैं जो कि सर्वथा अनुचित है।
अधिकारियों द्वारा उचित पहल नहीं किए जाने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है। वोरा ने बाईपास को आवश्यक एवं उपयोगी बताते हुए कहा कि बाईपास बन जाने से दुर्ग रायपुर मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा एवं महाराष्ट्र से ओड़िसा जाने वाली गाड़ियां शहर में प्रवेश किये बिना राजमार्ग 53 में आरंग में पहुंच सकेंगे। उन्होंने जल्द से जल्द किसानों को उनकी मुआवजा राशि दिलाने की मांग रखी।