अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक बरकरार, अब 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा प्रतिबंध

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को अब 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। दरअसल, पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 जुलाई तक के लिए थी, जिसकी अवधि शनिवार को समाप्त हो रही थी। ऐसे में DGCA ने प्रतिबंध को एक महीना यानी 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।

हालांकि, DGCA के नए सर्कुलर में कहा गया है कि कुछ चुने हुए रूट्स पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है। इसके अलावा DGCA का फैसला अंतरराष्ट्रीय कार्गो फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगा। आपको बता दें कि बीते साल मार्च महीने में कोरोना की वजह से अंतरराष्ट्रीय और  घरेलू यात्री उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद समय-समय पर रोक की अवधि बढ़ाई गई है। वहीं, बीते साल मई महीने में ही घरेलू विमान सेवाओं को शर्तों के साथ  बहाल कर दिया गया था।

पिछले साल सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस घर लाने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किया था। इसके तहत कई देशों में फंसे लोगों की सकुशल वतन वापसी हुई। इसके अलावा सरकार ने कुछ देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझौता किया था। इस समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मंजूरी दी गई थी। हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर में कई देशों ने भारत से उड़ानों पर रोक लगा दी।

नई लहर की आहट: डीजीसीए का ये फैसला इसलिए भी अहम है क्योंकि दुनियाभर में कोरोना की नई लहर को लेकर चर्चा तेज हो गई है। भारत में कई ऐसे रिपोर्ट आ चुके हैं, जिनमें तीसरी लहर की आशंका जाहिर की गई है। वहीं, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में भी इजाफा हुआ है। इस वजह से केरल में वीकेंड लॉकडाउन भी लगाने का ऐलान किया गया है। केरल में 31 जुलाई से 1 अगस्त तक पूरी तरह से पाबंदियां लागू होंगी।

रीसेंट पोस्ट्स