महापौर ने पेष किया बजट: शनिचरी मार्केट, थोक मंडी, निगम कार्यालय भवन के निर्माण एवं निगम के पेट्रोल पम्प खोलने की योजना प्रस्तावित

दुर्ग! दिनांक 05 अगस्त 2021 को महापौर धीरज बाकलीवान जी द्वारा वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्तुत किया । स्थानीय खालसा पब्लिक स्कूल के सभागार में सामान्य सभा बजट बैठक आयोजित किया गया । कार्याक्रम की शुरूवात राष्ट्रगान एवं राज्यगीत से किया गया तदपश्चात् प्रश्नकाल अवधि में विभिन्न सदस्यो के द्वारा कुल 64 प्रश्न जिसमें 61 ग्राहय एवं 03 प्रश्न अग्राहय थे, में सभापति द्वारा चयनित प्रश्नों का सदन में चर्चा किया गया । भोजन अवकाश के पश्चात् शासन को प्रेषित एवं प्राप्त महत्वपूर्ण प्रश्नो पर चर्चा किया गया, तदपश्चात् महापौर  धीरज बाकलीवाल द्वारा वर्ष 2021-22 के आय-व्यय का बजट एवं वर्ष 2020-21 का पुनरीक्षित बजट सदन में प्रस्तुत किया गया । उक्त बजट में आगामी वित्तिय वर्ष 2021-22 के लिए समस्त स्त्रोतों एवं ऋण अनुदान से प्राप्ति के रूप  में 3 अरब 53 करोड़ 11 लाख रू0 का प्रावधान किया गया है तथा प्रारंभिक शेष 74 करोड़ 34 लाख 20 हजार रू0 इस प्रकार कुल 4 अरब 27 करोड़ 45 लाख 20 हजार रू0 दर्शाया गया है । व्यय शीर्ष में विभिन्न मदों में 3 अरब 53 करोड़ 45 हजार रू0 का प्रावधान किया गया है । इस प्रकार राजस्व आय और व्यय में 11 लाख 45 हजार रू0 का अंतर को दर्शाया गया है । वर्ष के दौरान पूंजीगत आय और व्यय में 6 लाख रू0 का कम व्यय दर्शाया गया है ।
जिसे प्रारंभिक शेष में समायोजन के पश्चात् 74 करोड़ 45 लाख 65 हजार अंतिम शेष दर्शाया गया है । बजट भाषण प्रारंभ करने के पूर्व माननीय विधायक श्री अरूण वोरा को राज्य का सर्वश्रेष्ठ विधायक घोषित होने पर बधाई दिया तदपश्चात् भाषण प्रारंभ करते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल ने कोरोनाकाल दौरान मान0 मुख्यमंत्री, विधायक महोदय, पार्षदगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के पत्रकार बन्धु एवं अधिकारी/कर्मचारी तथा विभिन्न सामाजिक संगठनो द्वारा कोरोना महामारी को हराने हेतु किये गये कार्य एवं योगदान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होने वर्तमान शहरी सरकार की उपलब्धियो का जिक्र करते हुए लगातार लाॅकडाउन के बावजूद हमारी उपलब्धि पूर्ववर्ति सरकार से कही अधिक है ।
बात समय की नही है नियत की है, हम वर्तमान में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में विधायक श्री अरूण वोरा जी के मार्गदर्शन में ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ के सफर में दृढ़ निश्चय के साथ चल पड़े है । इसलिए विकास का कोई भी विकल्प हमसे अछूता नही होगा । ‘‘नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी‘‘ कुल लोगो के समझ से परे है किंतु यह महती संकल्पना हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति के मूल घटक है । किसी के हास परिहास का विषय नही है, और यही से हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री जी की सोच से ही छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के विकास की दिशा तय होती है । हमारी परिषद् वास्तविकता एवं यथार्थ में विश्वास रखती है । ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण एवं पिकनिक स्पाॅट, शंकर नाला सुदृढ़ीकरण, पुलगांव नाला डायवर्सन, मुक्तिधाम मार्ग निर्माण, गौरवपथ निर्माण, शहर की डेªनेज व्यवस्था सुदृढ़ करने आर0सी0सी0 नाले-नालियों का निर्माण, सर्वसुविधायुक्त गौठान, लोककला मार्ग एवं स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण, शहर के पांच प्रमुख तालाबों का संवर्धन, गरीबो के मुफ्त ईलाज के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, गरीब बच्चो की उत्कृष्ट शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर जैसी वर्तमान शहरी सरकार के सभी कार्य दीर्घकालीन परिणाम देंगे ।
उन्होने कहा कि दुर्ग शहर के इतिहास में पहली बार राज्य स्तरीय महापौर ट्राॅफी हाॅकी टूर्नामेंट का आयोजन कराया । क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया । महिला सशक्तिकरण के तहत् नगर निगम द्वारा महिला दिवस का धूमधाम से मनाया गया । नयी सोच के तहत् फ्लाॅवर शो का दो बार सफलतम आयोजन किया जा चुका है । छत्तीसगढ़ लोककला की जीवंत झांकी नवनिर्मित लोककला मार्ग में देखी जा सकती है । इस मार्ग की सुंदरता के चलते शहर के युवाओं का सेल्फी पाईंट बन चुका है ।  उन्होने शहरी सरकार के लिए गये कार्यो का विभागवार उपलब्धियों का ब्यौरा दिया तथा प्रस्तावित बजट प्रावधान के मुख्य विषय वस्तु का सिलसिलेवार जानकारी दिया । बजट के भाषण के पश्चात् सभापति महोदय की अनुमति से नेता प्रतिपक्ष  अजय वर्मा, मदन जैन, शिवेन्द्र परिहार, देवनारायण चन्द्राकर, अरूण सिंह एवं मीना सिंह ने सदन पर अपने विचार रखे । माननीय सभापति द्वारा बजट कार्यक्रम के समय समाप्ति के पश्चात् दिनांक 06.08.2021 को बजट बैठक जारी रखने की घोषण की है ।