गौठान में मनाया गया हरेली तिहार: विधायक, महापौर, आयुक्त, सभापति ने गेड़ी भौंरा और ठेठरी खुरमी का लुत्फ उठाया
दुर्ग। नगर निगम द्वारा हरेली पर्व त्योहार का आयोजन गोकुल नगर गौठान में किया गया। नगर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल,सभापति राजेश यादव,आयुक्त हरेश मंडावी ने गौ वंश की पूजा अर्चना कर पशुधन को आटे के लोंदी और अन्य औषधि खिलाए, इस कार्यक्रम के दौरान वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू, पर्यवारण प्रभारी सत्यवती वर्मा, सामान्य प्रशासन प्रभारी जयश्री जोशी, शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद सतीश देवांगन,हिमेश्वरी निषाद, एल्डरमेन राजेश शर्मा, श्रीमती रत्ना नारमदेव, देव सिन्हा, जगमोहन ढीमर, कार्यपलान अभियंता जिंतेंद्र समैया, सहायक अभियंता आरके पालिया, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, विरेन्द्र ठाकुर मौजूद थे ।
गोकुल नगर गौठान स्थित पर विधायक, महापौर, आयुक्त, सभापति समेत एमआईसी सदस्यों ने विभिन्न प्रज्तियो के छायादार पौधे लगाए गए। गोधन योजना के तहत हमर गौठान में कल्याणम महिला स्व सहायता समूह के द्वारा गोबर से बनाये गए सामानों के गोबर का दिया, धूप बत्ती, दांत मंजन, गोजाइल, गमला गोबर की राखी, सुपर कम्पोस्ट जैविक खाद, गौ मूत्र,पांच गव्य और गोबर की मूर्तियां तथा ओम साईं क्षेत्र स्तरीय संगठन।
महिलाओं द्वारा स्व निर्मित पैर दान,आसन,चायपत्ती से बना हुआ खाद, मिर्ज और आचार छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्टाल भी लगाया था। कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। पहला मौका है जब हरेली तिहार के कार्यक्रम को पूरे प्रदेश स्तर पर महोत्सव के रूप में मनाया गया है। कार्यक्रम के अवसर पर विधायक ने कहा गेड़ी और भवरा चलाकर अपने बचपन के दिनों की याद ताजा हो गईं इस अवसर पर हरेली तिहार के लिए आम जनताओ को बधाई और शुभकामनाएं दी। महापौर ने कहा कि हरेली का तिहार घर घर मे मनाया जाता था अब हरेली तिहार को मुख्यमंत्री ने तिहार को सामने लाया है जो सार्वजनिक रूप से तिहार मनाया जा रहा है इसके लिए मैं सीएम साहब को बहुत बहुत बधाई देता हूँ। विधायक,महापौर,आयुक्त, सभापति और एमआईसी सदस्यों ने गेड़ी और भौरा का लुत्फ उठाया।
गौठान पर किसानों को जैविक बेचा खाद गया जिनमे श्रीमती बेनाबाई राजद बिसेगाव द्वारा 10 बोरी 3 सौ किलो,ढालसिंग परकार चंदखुरी को 5 बोरी 1 सौ 50 किलो वर्मी खाद,पार्षद श्रीमती जयश्री जोशी 1 बोरी 30 किलो,सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान ने 1 बोरी 30 किलो वर्मी खाद लिया गया। नगर निगम द्वारा 10 प्रति किलो के भाव से किसानों और अन्य को उपलब्ध करवाया जा रहा है।कार्यक्रम के अवसर पर मौजूद ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा,राजकुमार पाली, डॉक्टर वसीम स्लम्स,डॉक्टर दामिनी देशमुख,मायूब अली,श्रीमती कन्या ढीमर। जनसम्पर्क विभाग राजू बक्शी