ट्रैक्टर पलटने से 4 लोगों की मौत, 19 घायल, आदिवासी दिवस मनाने जा रहे थे ग्रामीण

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 ग्रामीण घायल हैं, जिसमें से 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई. महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तेलम टेटम गांव का है.

बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर कटेकल्याण की ओर आदिवासी दिवस मनाने जा रहे थे, तभी टेटम और तेलम गांव के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेतनुमा डबरी में पलट गई. ट्रैक्टर में 23 लोग सवार थे. हादसा इतना भयावह था कि ग्रामीण ट्रैक्टर के नीचे दब गए. जिससे 4 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में नाबालिग भी शामिल हैं.

वहीं इस हादसे में 19 ग्रामीण घायल हुए हैं. जिसमें से 5 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को डीआरजी के जवानों ने कटेकल्याण सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है. मृतकों की पहचान कोसा (35 वर्ष), दसई कवासी (16 वर्ष), दिनेश मरकाम (9 वर्ष) और फूके कवासी (40 वर्ष) के रूप में हुई है.

वहीं हादसे में घायल होने वाले में बुधरी मड़काम (40 वर्ष), वीना मड़काम (13 वर्ष), गीता मड़काम (12 वर्ष), सुजाता मड़काम (13 वर्ष), कोसी मंडावी (14 वर्ष), लिंगे मरकाम (24 वर्ष), जोगी मरकाम (26 वर्ष), सूरजीत मरकाम (3 वर्ष), बुधराम सोढ़ी (35 वर्ष), पाली सोढ़ी (7 वर्ष), कोसा माड़वी (58 वर्ष), लाली माड़वी (15 वर्ष), शिबू मरकाम (14 वर्ष), जोगा मरकाम (12 वर्ष), अमृत मरकाम (13 वर्ष), रेनू मरकाम (13 वर्ष), आयते मरकाम (14 वर्ष), मासे मारकाम (24 वर्ष) और भीमा कवासी (26 वर्ष) शामिल है.