बड़ी साजिश नाकाम: स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंक से आजादी, कश्मीर में दो दहशतगर्द पकड़े

स्वतंत्रता दिवस पहले जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। दो अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिशों को नाकाम कर आतंकवाद से आजादी दिलाई है। एक तरफ किश्तवाड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने दबोचा है तो वहीं पुंछ में बीएसएफ ने बड़ी साजिश को नाकाम किया है। किश्तवाड़ में पकड़े गए आतंकियों के पास से बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा पुंछ में सोमवार को एक साजिश नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकाने से बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किए हैं।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि इस जॉइंट ऑपरेशन के तहत पुंछ जिले के सांगड़ गांव में स्थित एक ठिकाने से आतंकियों के हथियारों को बरामद किया गया है। हालांकि मौके से किसी आतंकी को पकड़ा नहीं जा सका है। इन आतंकियों ने गांव के पास स्थित जंगल में अपना ठिकाना बना रखा था। बीएसएफ ने आतंकी ठिकाने से दो एक-47 रायफलें, 4 मैगजीन, एक चीनी पिस्तौल और 10 पिस्तौल मैगजीन भी बरामद की हैं। इसके अलावा विस्फोटक भी मौके से मिला है। बता दें कि बीते दो सालों में सुरक्षा बलों ने अपने अभियान को तेजी दी है। इसी साल अब तक 90 के करीब आतंकियों को सुरक्षा बल ठिकाने लगा चुके हैं।

पंजाब में ड्रोन से फेंके विस्फोटक और ग्रेनेड, टिफिन में भरे थे

यही नहीं पड़ोसी राज्य पंजाब में भी आतंकियों की एक नई करतूत सामने आई है। पंजाब पुलिस ने टिफिन बॉक्सों में भरे विस्फोटक और हैंड ग्रेनेड पाकिस्तान की सीमा से लगे गांवों से बरामद होने का दावा किया है। राज्य पुलिस के चीफ दिनकर गुप्ता ने कहा कि पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर इस मामले पर काम कर रही है। यही नहीं गुप्ता ने संदेह जताया कि आईईडी विस्फोटक और हैंड ग्रेनेड्स को सीमा पार से ग्रेनेड्स के जरिए गिराया गया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि आतंकियों की ओर से किसे निशाना बनाया जा सकता था।