छत्तीसगढ़ः राईस मिल में खाद्य विभाग की दबिश, इस जिले में राशन दुकानों से चांवल वितरण हो सकता है बंद
बलौदाबाजार: खाद्य विभाग की टीम ने राईस मिल में दबिश दी है. अधिकारियों के मुताबिक खाद्य विभाग के पास जनता को दिये जाने वाले चांवल का मात्र दो महीने का स्टॉक बचा हुआ है. स्टाक जिले के अधिकांश राईस मिलर्स समय पर शासन को चांवल आपूर्ति नहीं कर पा रहे है, जिसे आने वाले समय में राशन दुकानों से बटने वाले चांवल वितरण बंद भी हो सकता है. जिसे देखते हुए जिला खाघ अधिकारी ने अपनी टीम के साथ बलौदाबाजार के अग्रसेन राईस में दबिश देकर जांच कार्यवाही प्रारंभ की है.
इस संबंध में जिला खाघ अधिकारी चित्रकांत यदु ने बताया कि हमारे पास चांवल आबंटन का स्टाक मात्र दो महीने का ही शेष है जबकि चांवल रखने पर्याप्त गोडाउन है इसके बावजूद राईस मिलर्स समय पर चांवल जमा नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते अग्रसेन राईस मिल मे जांच की जा रही है.